लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के बीच गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई. इस बैठक में अयोध्या चित्रकूट तथा सोनभद्र एयरपोर्ट के विकास कार्यों एवं अवस्थापना सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के बारे में चर्चा हुई. बैठक में निर्देश दिए गए कि तीनों प्रमुख एयरपोर्टस को जल्दी तैयार करके बेहतर कनेक्टिविटी के साथ शुरू किए जाएं, जिससे पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा दिया जा सके.
बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नागर विमानन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उत्तर प्रदेश को लेकर बहुत ध्यान दिया है. उत्तर प्रदेश के एयरपोर्ट के विकास और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वह लगातार चिंतित रहते हैं. सीएम ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्ष के दौरान उत्तर प्रदेश में 17 एयरपोर्ट के लिए विकास कार्य हो रहे हैं. पहले यहां पर मात्र दो एयरपोर्ट कार्यशील थे, लेकिन इस समय 7 एयरपोर्ट काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप उड़ान योजना और एयरपोर्ट निर्माण कार्य में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि सभी 17 एयरपोर्ट कार्यशील हो जाने पर नागरिक उड्डयन की सुविधा प्रदेश वासियों को मिलेगी. बेहतर हवाई कनेक्टिविटी से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. व्यापक स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे तथा इससे प्रदेश का भी तेजी से विकास होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से एयरपोर्ट संबंधी विकास कार्यों के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा.
अयोध्या-चित्रकूट तथा सोनभद्र एयरपोर्ट की स्थापना के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार की अपेक्षाओं के अनुसार तेजी से कार्य कर रही हैं. इनके संबंध में कोई भी मुद्दा लंबित नहीं रहेगा. तीनों जनपद के जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित कार्रवाई लगातार की जा रही है, जिससे हवाई अड्डों की स्थापना एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा कराई जा सके.
केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एयरपोर्ट के विकास कार्यों में पूरा सहयोग दिया जा रहा है. अयोध्या में चित्रकूट धार्मिक आध्यात्मिक व पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण जिले हैं. इसी प्रकार सोनभद्र जिले में भी पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इन तीनों जिलों में एयरपोर्ट की स्थापना में राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है.