उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, पसमांदा मुस्लिम समाज को कांग्रेस जैसी पार्टियों ने वोट बैंक ही समझा - Pasmanda Muslim Society Meeting

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की तरफ से आयोजित पसमांदा मुस्लिम समाज के सम्मेलन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सरकार द्वारा मुस्लिम समाज के लिए किए गए कार्यों को गिनाया. साथ ही पसमांदा समाज को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोला.

etv bharat
समांदा मुस्लिम समाज सम्मेलन

By

Published : Oct 16, 2022, 9:16 PM IST

लखनऊः भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की तरफ से रविवार को क्राइस्ट चर्च कॉलेज में पसमांदा मुस्लिम समाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में पसमांदा समाज के आये लोगों से नगर निकाय चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में साथ देने का आह्वान किया गया.


सम्मेलन में आये लोगों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश और दुनिया की निगाहें आज आप ही पर हैं. मुल्क की आजादी की लड़ाई में हिंदू-मुसलमान मिलकर अपने देश को आजाद कराने का काम किया था. पाकिस्तान से लड़ाई में वीर अब्दुल हमीद को भूल नहीं सकते हैं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास' का जो नारा दिया था, उसको करके दिखाया है. आज मुस्लिम समाज के लोग भी सरकारी योजनाओं का लाभ पा रहे हैं. भाजपा किसी का तुष्टीकरण नहीं, सबका विकास करती है. लखनऊ मध्य में 75 से 80 फीसदी मुस्लिम महिलाएं गैस की लाभार्थी थी. डिप्टी सीएम ने कहा कि आपके वोट लेने के लिए हमेशा से ऐसी बातें की जाती हैं, गुमराह किया जाता है. वोट लेने के लिए दशकों तक कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम समाज के लोगों को गुमराह किया.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बिरयानी बगैर तेज पत्ते के नहीं बन सकती है. मुस्लिम समाज के लोगों का राजनीतिक दलों ने तेज पत्ते जैसा हाल किया है. उन्होंने कहा कि 'आपके हक-हुकूक को देने का काम सिर्फ पीएम मोदी ने किया है. सभी योजनाओं में आपको लाभ सिर्फ हमने दिया है. मेरे पास कोई आपके बीच का आया हो और उसको मैंने निराश किया हो ऐसा कोई नहीं है. हमेशा सम्मान देने का काम किया है.आपका हक आपके बीच के ऊपरी लोग खा जाते हैं, जो वोट बैंक के लिए करते हैं, क्योंकि आपका कोई अलग से कोटा निर्धारित नहीं है. हम यह समस्या दूर करने का काम करेंगे.' सम्मेलन में राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित करते हुए साथ आने का आह्वान किया. इस अवसर पर बीजेपी अल्प संख्यक मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष कुंवर बासित अली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.

भारतीय जनता पार्टी ने भी अब मुसलमानों को साधने के लिए सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. रविवार को लखनऊ में हुए पसमांदा सम्मेलन में यूपी के मुसलमानों को पार्टी से जोड़ने और उनके बीच पैठ बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्टी से जुड़े मुस्लिम नेताओं और पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई. कार्यक्रम में पहुंचे मुसलमानों ने बताया कि डिप्टी सीएम ने मोदी और योगी की तारीफ की झड़ी लगा दी. वहीं, तमाम योजनाओं में मिले मुसलमानों को लाभ की भी बात कही. कार्यक्रम में बीजेपी से जुड़ी मुस्लिम महिला ने तीन तलाक कानून से महिलाओं में पार्टी के प्रति बढ़े रुझान की बात कही.

शफीकुर्रहमान बर्क बोले, बिका और डरा मुसलमान नहीं देगा बीजेपी को वोट
संभल में बीजेपी के पसमांदा सम्मेलन पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिका हुआ और डरा हुआ मुसलमान सम्मेलन में जाएगा, लेकिन बीजेपी को वोट नहीं देगा. 2024 का लोकसभा नजदीक है और ऐसे में बीजेपी सम्मेलन कर मुसलमानों का वोट हासिल करना चाहती है, लेकिन ऐसा होगा नहीं.

संभल लोकसभा सीट सपा सांसद से बर्क ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा का 2024 में बीजेपी को वोट की जरूरत होगी, जिसको लेकर यह सम्मेलन किया जा रहा है. मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देगा. बीजेपी ने हमेशा से मुसलमानों पर जुल्म किया है, उन्हें सताया है, बीजेपी को भी सावधान हो जाना चाहिए.

सपा सांसद ने जम्मू कश्मीर में टार्गेट किलिंग पर कहा कि ये केंद्र की जिम्मेदारी है, हत्या किसी की नहीं होनी चाहिए कत्लेआम से मुल्क का नुकसान है. वहीं, इन दिनों राहुल गांधी की यात्रा पर मेहरवान सांसद ने कहा कि बीजेपी से उनकी जातीय दुश्मनी नहीं है, लेकिन बीजेपी का अमल ठीक नहीं है इसलिए वे बीजेपी के खिलाफ हैं. अपने ऊपर लगे सिर्फ मुसलमानों के काम करने के आरोप पर कहा कि 'मैं मुसलमान हूं ये ठीक है, लेकिन सभी का काम करता हूं'

पढ़ेंः एटा पहुंचे सीएम योगी, 419 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details