लखनऊः राजधानी के गोसाईगंज ब्लॉक में लवकुश यादव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ मंडल अध्यक्ष ने कई बिंदुओं पर चर्चा की. जिसमें अध्यापकों के अनुमोदन पर चर्चा, अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों को हर 3 साल के उपरांत नवीनीकरण का समाधान करने पर चर्चा की गयी.
नये सिरे से शिक्षक संघ का गठन
मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र डेहवा के प्रधान और विद्यालय प्रबंधक लवकुश यादव को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ का मंडल अध्यक्ष बनने के बाद नये सिरे से गठन किया जा रहा है. इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. जिसमें लवकुश यादव प्रधान, मंडल अध्यक्ष लखनऊ मंडल और मोहनलाल गंज महामंत्री ओमप्रकाश के नेतृत्व में कार्यक्रम के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
जिसमें कई बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, जो भी शख्स डीएलएड कर चुके हैं, उन अध्यापकों के अनुमोदन और अस्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालय को जैसे हर तीन साल के बाद नवीनीकरण का समाधान करने पर चर्चा की गयी. लवकुश यादव मंडल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ ने गोसाईगंज खंड शिक्षा अधिकारी रामनारायण यादव ने स्कूलों की समस्याओं पर विस्तार से बात की. जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी को भरोसा दिलाया कि हर संभव मदद करेंगे. सभी स्कूलों को बुलाकर जल्द ही एक बैठक की जायेगी. जिसमें हर किसी की समस्या का निस्तारण किया जायेगा. इस बैठक में काफी संख्या में विद्यालयों के प्रबन्धक, अध्यापक, भूपेंद्र यादव प्रबन्धक, श्रीराम वर्मा प्रबन्धक, कुलदीप सिंह प्रबन्धक, लाल बहादुर प्रबंधक, आरके भारती प्रबंधक समेत कई लोग मौजूद रहे.