लखनऊ : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने बड़ी तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा के 20 हजार मुस्लिम कार्यकर्ता पूरे उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों के बीच भाजपा के प्रचार की कमान संभालेंगे. इसके अलावा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में प्रभारी मुस्लिम नेताओं को ही बनाया जा रहा है. ऐसे भी इन प्रभारियों की टिकट को लेकर भी महत्वपूर्ण भूमिका हो जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई. प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली के अलावा प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी भी मौजूद रहे.
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि 'हमारा प्रमुख एजेंडा यही था कि हम अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दें. जिसमें मुस्लिमों के अलावा सिख, जैन, बौद्ध और ईसाई कार्यकर्ता भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में करीब 20 हजार मुस्लिम कार्यकर्ता सक्रिय तौर पर निकाय क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. उनको विशेष तौर पर कहा गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार खास तौर पर मुस्लिमों के बीच करें. मतदाताओं को यह बताया जाए कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बिना भेदभाव के सरकारी नीतियों का लाभ मुस्लिमों तक बहुत अच्छे तरीके से पहुंचाया है. किस तरह से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मुस्लिमों को पहले से अधिक मिला है. कैसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुसलमानों के कल्याण के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस तरह से एक हाथ में कंप्यूटर, एक हाथ में कुरान की बात करते हैं. यह सारी जानकारियां कार्यकर्ताओं को दे दी गई हैं ताकि वह मतदाताओं के बीच इस सकारात्मक संदेश को पहुंचा सकें.'