लखनऊ : आरडीएसओ में रेलवे एवं डाक विभाग की ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट (जेपीपी) की बैठक में एक अहम निर्णय लिया गया है. इसके तहत अब किसी व्यक्ति को अपने सामान की बुकिंग के लिए पार्सल घर जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. घर बैठे ही अब लोग अपने सामान की बुकिंग कराकर भेज सकेंगे. डाक विभाग और रेलवे मिलकर अब इसके लिए काम करेंगे.
अब घर बैठे कराएं पार्सल की बुकिंग, डाक विभाग घर से करेगा एकत्र - उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम
आरडीएसओ में रेलवे एवं डाक विभाग की ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट (जेपीपी) की बैठक में एक अहम निर्णय लिया गया है. इसके तहत अब किसी व्यक्ति को अपने सामान की बुकिंग के लिए पार्सल घर जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी.
उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा (Senior DCM Rekha Sharma) ने बताया कि रेलवे और डाक विभाग ने एक ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट प्रणाली तैयार की है. इससे अब पार्सल की बुकिंग घर बैठे ऑनलाइन की जा सकेगी. इन बुक किए गए पार्सलों को डाक विभाग एकत्र करेगा और रेलवे इसको गंतव्य तक पहुंचाएगा. उन्होंने बताया कि बैठक में प्रणाली की पारदर्शिता और संचालन को लेकर मंथन हुआ, साथ ही ज्वाइंट वेबसाइट और एप बनाने, पार्सल के शुल्क निर्धारण, पार्सल की वर्तमान स्थिति की सही सूचना, रिसीविंग-डिलीवरी जैसे मुद्दों पर भी विमर्श हुआ. व्यापारियों को भी इस नई व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई.
उन्होंने बताया कि बैठक में उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे के जीएम और डीआरएम समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे. इसके अलावा बैठक में चीफ पोस्ट मास्टर जनरल समेत डाक विभाग के अधिकारी और व्यापारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : खास रंग में रंगेंगी बसें, बजेंगे भजन, होगा भगवान के चित्रों का अंकन