लखनऊ : लोकसभा चुनाव के लिए बूथ के मतदाताओं का डेटा प्रबंधन भाजपा करेगी. प्रदेश मुख्यालय पर 18 जनवरी को पार्टी के जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की यह बैठक होगी. भाजपा अपने नेताओं को डेटा प्रबंधन के संबंध में जानकारी देगी. इस दौरान मतदाताओं के साथ सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के आंकड़े पेश किए जाएंगे, वहीं मतदाताओं का जातीय समीकरण और आर्थिक स्थिति का डाटा भी जुटाया जाएगा. करीब डेढ़ साल बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर या बैठक बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है. इसी के आधार पर भाजपा अपना चुनाव अभियान संचालित करेगी.
डेटा मैनेजमेंट एवं उपयोगिता के लिए जिले से मंडल स्तर पर टीम का गठन पूर्व में किया जा चुका है. डाटा प्रबंधन कार्यशाला 18 जनवरी को प्रदेश भाजपा कार्यालय के मंदिर सभागार में आयोजित किया जाना है. इस बैठक में जिला अध्यक्ष, जिला संयोजक, जिला सह संयोजक, आईटी संयोजक, सोशल मीडिया संयोजक एवं कार्यालय मंत्री, सभी क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी भी कार्यशाला में आएंगे. इस बैठक के जरिए भारतीय जनता पार्टी उन करोड़ों मतदाताओं तक पहुंचने की रणनीति बनाएगी जो कि अलग-अलग योजनाओं में लाभार्थी रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने इसी तरह का एक अभियान चलाया था, जिसके बाद खासी कामयाबी मिली थी. इस व्यवस्था के तहत भारतीय जनता पार्टी लाभार्थियों तक फोन के माध्यम से पहुंचेगी. उनको किस तरह से परेशानी आ रही है कितना लाभ हुआ और आगे किस तरह से लाभ लेना चाहते हैं इन सारे मुद्दों पर लाभार्थियों से बातचीत की जाएगी. इसी के सहारे भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी उपस्थिति को मजबूती से दर्ज कराएगी.