उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP State Headquarters : 18 जनवरी को जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारियों की बैठक, जानिए क्यों है महत्वपूर्ण - 18 जनवरी को जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारियों की बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा (BJP State Headquarters) ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश मुख्यालय पर 18 जनवरी को बैठक होने जा रही है. आगामी चुनाव को लेकर यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 16, 2023, 2:24 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के लिए बूथ के मतदाताओं का डेटा प्रबंधन भाजपा करेगी. प्रदेश मुख्यालय पर 18 जनवरी को पार्टी के जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की यह बैठक होगी. भाजपा अपने नेताओं को डेटा प्रबंधन के संबंध में जानकारी देगी. इस दौरान मतदाताओं के साथ सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के आंकड़े पेश किए जाएंगे, वहीं मतदाताओं का जातीय समीकरण और आर्थिक स्थिति का डाटा भी जुटाया जाएगा. करीब डेढ़ साल बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर या बैठक बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है. इसी के आधार पर भाजपा अपना चुनाव अभियान संचालित करेगी.

डेटा मैनेजमेंट एवं उपयोगिता के लिए जिले से मंडल स्तर पर टीम का गठन पूर्व में किया जा चुका है. डाटा प्रबंधन कार्यशाला 18 जनवरी को प्रदेश भाजपा कार्यालय के मंदिर सभागार में आयोजित किया जाना है. इस बैठक में जिला अध्यक्ष, जिला संयोजक, जिला सह संयोजक, आईटी संयोजक, सोशल मीडिया संयोजक एवं कार्यालय मंत्री, सभी क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी भी कार्यशाला में आएंगे. इस बैठक के जरिए भारतीय जनता पार्टी उन करोड़ों मतदाताओं तक पहुंचने की रणनीति बनाएगी जो कि अलग-अलग योजनाओं में लाभार्थी रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने इसी तरह का एक अभियान चलाया था, जिसके बाद खासी कामयाबी मिली थी. इस व्यवस्था के तहत भारतीय जनता पार्टी लाभार्थियों तक फोन के माध्यम से पहुंचेगी. उनको किस तरह से परेशानी आ रही है कितना लाभ हुआ और आगे किस तरह से लाभ लेना चाहते हैं इन सारे मुद्दों पर लाभार्थियों से बातचीत की जाएगी. इसी के सहारे भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी उपस्थिति को मजबूती से दर्ज कराएगी.

कार्यशाला कार्यक्रम :पहले सत्र में पश्चिम क्षेत्र, कानपुर क्षेत्र और गोरखपुर क्षेत्र की बैठक होगी. दूसरे क्षेत्र में बृज क्षेत्र, अवध क्षेत्र और काशी क्षेत्र की बैठक होगी, जबकि तकनीकी सत्र में समस्त आईटी संयोजक शाम 4 से 5 तक शामिल होंगे. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोहरे के चलते हुए एक दिन पहले ही लखनऊ पहुंच जाएंगे, ताकि इस महत्वपूर्ण बैठक से वंचित ना रह जाएं. इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह पदाधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान करेंगे.

यह भी पढ़ें : Kuldeep Singh Sengar Gets Bail: दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details