लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चेयरमैन वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय में बुधवार को निदेशक मंडल की 247वीं बैठक हुई. बोर्ड बैठक में अहम निर्णयों को अनुमोदित किया गया. परिवहन निगम के चेयरमैन ने बताया कि 'यूपीएसआरटीसी कानपुर की डा. राम मनोहर लोहिया कार्यशाला व केंद्रीय कार्यशाला कानपुर में पूर्व से संचालित पुरानी बसों का मिनी रिनोवेशन कराये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया. दो विभागों से परिवहन निगम में महिला परिचालकों की भर्ती संविदा (कांट्रैक्ट) पर किए जाने पर भी मुहर लगी है.'
बेडे़ में शामिल होंगी बसें :उन्होंने बताया कि 'शासन से मिलने वाली धनराशि से वर्ष 2024-25 के आय-व्यय में दो हजार नई बीएस-6 डीजल बसें, तीन हजार फुल्ली बिल्ट एसी इलेक्ट्रिक बसों को खरीदकर बस बेडे़ में शामिल किया जाना और पांच हजार नई इलेक्ट्रिक बसों को अनुबंध पर लिए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया. प्रमुख सचिव ने बताया कि परिवहन निगम के 48 बस स्टेशनों को दूसरे चरण में पीपीपी मॉडल पर आधुनिक बस टर्मिनल और कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स के रूप में विकसित कराये जाने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई. उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की बसों के परिचालन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के माध्यम से महिला परिचालकों को आबद्ध किये जाने पर अनुमोदन प्रदान किया गया.'