उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में सदस्यों को पहुंचना शुरू - meeting of all india muslim personal law board

राजधानी लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की बैठक बुलाई गई है. मीटिंग दारुल उलूम नदवा कॉलेज में अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में होगी, जिसमे बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमेटी के कई सदस्य मौजूद रहेंगे.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक.

By

Published : Oct 12, 2019, 12:33 PM IST

लखनऊ: दारुल उलूम नदवा कॉलेज में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक होगी. अयोध्या मामले और तीन तलाक के साथ मुसलमानों के कई अहम मुद्दों पर बैठक बुलाई गई है. मीटिंग में बोर्ड के सदस्यों का पहुंचना शुरू हो गया है.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक.
इसे भी पढ़ें-World Arthritis Day 2019: राजधानी में मरीजों की होगी जांच, मिलेंगी निशुल्क दवाएंऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठकऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है. देश भर से पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्यों का जुटना शुरू हो गया है, जिसमें जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी, कासिम रसूल इल्यास, मौलाना सैफ उल्लाह रहमानी, मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली, बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी सहित बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमेटी के कई सदस्य मीटिंग में मौजूद रहे.यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बातचीतअयोध्या मामले के साथ तीन तलाक बिल को कोर्ट में चैलेंज करने और यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोर्ड आपसी बातचीत करके आगे की रणनीति तय की करेगा, जिसके बाद माना जा रहा है कि कोई बड़ा फैसला बोर्ड द्वारा इन अहम मुद्दों पर लिया जा सकता है. अयोध्या मामले की सुनवाई अब कुछ ही दिन और बची है, जिसको लेकर बोर्ड अपने सदस्यों से सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर बातचीत करेगा. वहीं केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीन तलाक कानून पर भी विचार करके कोर्ट में चैलेंज करने की रणनीति बनाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details