उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मोहर्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी कार्यालय में हुई बड़ी बैठक - lucknow news

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहर्रम को लेकर कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बैठक हुई. डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज की बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक थी और मोहर्रम को लेकर व्यस्थाओं में सुधार पर चर्चा के साथ सबके सुझाव लिए गए हैं.

मोहर्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक.

By

Published : Aug 31, 2019, 7:18 PM IST

लखनऊ: शिया समुदाय द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में मनाये जाने वाले मोहर्रम का रविवार से आगाज़ होना है, जिसके चलते ज़िला प्रशासन भी पूरी तरह से संजीदा नजर आ रहा है. शनिवार को कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गय्यरुल हसन रिजवी की मौजूदगी में डीएम ने बड़ी बैठक की.

मोहर्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक.

डीएम ने की बैठक

  • कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हुई इस बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस महकमे सहित कई विभागों के प्रमुख लोगों ने शिरकत की.
  • मोहर्रम और ईद मिलाद उन नबी के दृष्टिगत सबको निर्देश दिए गए.
  • डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज की बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक थी और मोहर्रम को लेकर व्यस्थाओं में सुधार पर चर्चा के साथ सबके सुझाव लिए गए हैं.
  • बैठक में मोहर्रम को विगत वर्षों की तरह शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाए और किसी भी तरह की किसी को परेशानी न होने पाए इस बारे में चर्चा की गई.
  • डीएम ने जुलूसों के मार्ग की साफ-सफाई और निर्माण सामग्री को हटाने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details