लखनऊ: कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की प्राथमिकता के 37 बिंदुओं की विभागवार समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी पांडेय (Chief Development Officer Ashwini Pandey ) की अध्यक्षता में हुई.
इसमें अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण एवं अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य समस्त संबंधित अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शामिल हुए. बैठक में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई.
इसे भी पढ़े :UP Election 2022: इस बार अटल बिहारी वाजपेई की विरासत संभालना भाजपा के लिए चुनौती, जानिए क्या है समीकरण
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि अधिशासी अभियंता शारदा नहर की सिल्ट सफाई की सत्यापन आख्या फोटोग्राफ सहित दिनांक 11.12. 2021 तक कार्यालय में उपलब्ध कराएं. अधीक्षण अभियंता विद्युत को कसमंडी खुर्द, विकास खंड मलिहाबाद, परियोजना की विद्युत कनेक्शन जोड़ने तथा 04 ऑक्सीजन प्लांट पर विद्युत भार बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए.