लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय में गणित और खगोल विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप पाठ्यक्रमों पर सुझाव को लेकर बैठक आयोजित की गई. राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी विश्वविद्यालयों ने एक कॉमन मिनिमम पाठ्यक्रम बनाने पर फैसला लिया. इसी दौरान लविवि के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित भी किया गया.
एलयू कैंपस में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के नेतृत्व में मंगलवार को बैठक में संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक समेत प्रभारी शामिल हुए. इस दौरान राज्य सरकार की सूची में मानव शास्त्र, सैन्य विज्ञान, अर्थशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, ललित कला, भूगोल, प्राचीन इतिहास, आधुनिक एवं मध्यकालीन इतिहास, गृह विज्ञान, विधि, दर्शनशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान और समाजकार्य का पाठ्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया गया. इसी प्रकार से समाजशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, कृषि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र, सांख्यिकी, जन्तु विज्ञान, बीकाम और बीएड का पाठ्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लेकर सरकार के निर्देश पर सभी विवि एक कॉमन मिनिमम पाठ्यक्रम बनाएंगे. इसी के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों को 6 फरवरी तक अपने-अपने विभाग की कमेटी बनाकर बेसिक स्ट्रेक्चर के आधार पर पाठ्यक्रम तैयार करने का निर्देश जारी किया गया है.