लखनऊ: नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर नमक विधेयक के मुद्दे पर रविवार को एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में राजधानी के तमाम संगठन सामाजिक कार्यकर्ता और जिलेभर से कई लोग कैफी आजमी अकादमी लखनऊ में एकत्र हुए. सभी ने एक स्वर में इस विधेयक के विरोध में अपनी बात रखी.
NRC और सीएबी बिल के विरोध में बैठक
इस बैठक में नागरिकता संशोधन विधेयक और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी सीएबी और एनआरसी से संबंधित व्यापक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में अमीक जामई ने कहा कि लोगों को सरकार के असंवैधानिक कदमों का खुलकर विरोध करना चाहिए. सीएबी और एनआरसी के बारे में जागरुकता लोगों में फैले जरूरी है, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि यह दोनों प्रावधान भारत की छवि को खराब कर देंगे.
वहीं सरकार असली मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है. इसके साथ ही यह सरकार सांप्रदायिक विभाजन भी पैदा करने की कोशिश कर रही है, इसलिए हमें एक साथ इस विधेयक के खिलाफ आना होगा.