उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वेब सीरीज में अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही हैं- उड़ान की चकोर - मीरा देवस्थले धारावाहिक के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंची

उत्तर प्रदेश की राजधानी में उड़ान सीरियल की चकोर अपने नए धारावाहिक विद्या के प्रमोशन के लिए आई हुई है. इसी को लेकर ईटीवी भारत से मीरा देवस्थले की खास बातचीत हुई.

मीरा देवस्थले नए धारावाहिक के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंची

By

Published : Sep 3, 2019, 5:16 AM IST

लखनऊ: नवाबों का शहर अब कई मायनों में लोगों की पसंदीदा जगह बन चुका है.अब भी यहां की चिकनकारी और खाने का स्वाद आम लोगों के साथ सेलेब्रिटीज के भी जेहन में बसा हुआ है. हाल ही में उड़ान सीरियल की चकोर अपने नए धारावाहिक विद्या के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आई हुई है. मीरा देवस्थले को लखनऊ के कपड़े और कबाब बेहद पंसद है.

मीरा देवस्थले नए धारावाहिक के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंची
विद्या का कैरेक्टर अपने आस-पास जरुर दिख जाएगाविद्या का कैरक्टर लोगों को अपने आसपास जरूर दिख जाएगा. मैंने अपने पुराने किरदारों के बारे में पाया है कि वो समाज को एक आईना दिखाता है. आज भी दूरदराज और गांव के खेतों में ऐसे कई मामले सामने आते हैं. जहां पर विद्या जैसी लड़कियां दिख जाती हैं. मेरा करैक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली एक लड़की का है जिसको शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई है.

मीरा देवस्थले पहले भी आ चुकी है लखनऊ
मैं लखनऊ पहले भी आ चुकी हूं. टीवी धारावाहिक 'उड़ान सपनों की' के प्रमोशन के लिए मैं लखनऊ आई थी. यहां पर मुझे पता चला था कि लखनऊ में क्या-क्या चीज मशहूर है. इसके बाद मैंने यहां पर कबाब चखे थे,जो कि मुझे काफी पसंद आए थे. इस बार भी अगर मौका मिलता है तो मैं जरूर कबाब खाऊंगी.

अच्छा ऑफर मिलता है तो करूंगी वेब सीरीज
वेब सीरीज एक अच्छा माध्यम बन गई हैं न केवल जनता के लिए बल्कि हम एक्टर्स के लिए भी, क्योंकि उन्हें भी एक एक्स्ट्रा प्लेटफार्म मिलता है जहां पर वह काम कर सकें. मुझे भी अगर कोई अच्छा ऑफर मिलता है तो मैं जरूर वेब सीरीज में काम करना चाहूंगी.

लखनऊ की शॉपिंग के बारे में जानिए मीरा ने क्या कहा
मैंने सुना है कि यहां के चिकन की कुर्तियां बेहद अच्छी होती हैं और यह बात मेरी मां को भी पता है. मेरी मां ने मुझे हिदायत दी है कि अगर मैं यहां से चिकन की कुर्ती नहीं ले गई तो वह मुझे घर में एंट्री नहीं देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details