लखनऊ: महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लेते हुए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. वहीं बढ़े हुए लॉकडाउन की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में आम दवाइयों की किल्लत होने लगी है. लोगों को पेरासिटामोल से लेकर एज़िथ्रोमाइसिन तक आसानी से नहीं मिल पा रही है. लोग एक मेडिकल स्टोर से दूसरे मेडिकल स्टोर पर भटकने को मजबूर हो रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं मिल पा रही रोजमर्रा की दवाइयां
महामारी के इस दौर में जहां लोगों को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और महामारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों के मिलने में समस्या हो रही थी. वहीं अब दूसरी ओर राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र में आम दवाइयों की भी किल्लत होने लगी है. ईटीवी भारत की टीम राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले निगोहा कस्बे पहुंची. जहां मेडिकल स्टोर के बाहर लाइन में लगे लोगों ने बताया कि वह ब्लड प्रेशर और सर्दी जुखाम जैसी आम दवाइयों के लिए भी एक मेडिकल स्टोर से दूसरे मेडिकल स्टोर भटक रहे हैं. लेकिन उन्हें दवाइयां नहीं मिल पा रही है. वहीं मेडिकल स्टोर पर दवाइयां न मिल पाने से उन्हें लगभग 35 से 40 किलोमीटर का सफर तय कर दूसरे क्षेत्र में जाने को मजबूर होना पड़ रहा है.