उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जांच में फेल हुईं सरकारी अस्पतालों की दवाइयां, बाजार के सहारे मरीज - लखनऊ के सरकारी अस्पतालों की दवाइयां फेल

राजधानी लखनऊ में जांच में सप्लायर्स की दवाइयों के नमूने फेल हो गए हैं, जिसकी वजह से अस्पतालों में दवाइयों पर रोक लगा दी गई है. इन दवाइयों के बंद होने से मरीजों को बाहर से दवा लेनी पड़ रही है. इससे काफी मुश्किलें हो रही हैं.

सरकारी अस्पताल

By

Published : Sep 10, 2019, 4:02 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन की जांच में सप्लायर्स की दवाइयों के नमूने फेल हो गए हैं. कॉर्पोरेशन ने इन दवाओं पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए. ऐसे में सभी अस्पतालों से दवाओं का स्टॉक हटा दिया गया है, लेकिन इनकी जगह पर कौन सी दवाइयां देनी हैं, यह अस्पतालों को नहीं बताया गया है.

जानकारी देते निदेशक.

दवा उपलब्ध न होने से मरीजों को हो रही परेशानी

  • सरकारी अस्पताल में कई दवाइयों की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है.
  • उनकी जगह पर कौन सी दवाइयां दी जाएंगी, इसके लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है.
  • सिर्फ सब्सीट्यूट और बाजार के सहारे ये अस्पताल चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल के सर्जन पर ऑपरेशन के नाम पर वसूली का आरोप

  • ड्रग कॉर्पोरेशन की तरफ से दवाओं की आपूर्ति की व्यवस्था नहीं की गई है.
  • अब अस्पतालों ने दवाइयों को बाहर से लिखने काम शुरू कर दिया है.
  • इससे मरीजों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details