लखनऊःमहिलाओं से छेड़छाड़ और दूसरे अपराध पर रोक लगाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में बलरामपुर राम मनोहर लोहिया, केजीएमयू अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय के तमाम डॉक्टर और कर्मचारियों ने भी मेडिकल छात्राओं का साथ दिया. इस दौरान छात्राओं ने महिलाओं को अपराध न सहने का संदेश दिया.
अपराध के खिलाफ आवाज करें बुलंद, मेडिकल छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली - लखनऊ में छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
लखनऊ में महिलाओं से छेड़छाड़ और दूसरे अपराध पर रोक लगाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में बलरामपुर राम मनोहर लोहिया, केजीएमयू अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय के तमाम डॉक्टर और कर्मचारियों ने भी मेडिकल छात्राओं का साथ दिया.
छेड़छाड़ होने पर पुलिस से ले मदद
मंगलवार को हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर मेडिकल की छात्राओं ने सड़कों और कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले छेड़छाड़ और अपराध न सहन करने का संदेश दिया. इस दौरान छात्राओं ने बैनर और पोस्टर की मदद से ये संदेश दिया कि किसी भी परिस्थितियों में अपराध न सहन किया जाए. अगर आपके साथ कोई छेड़छाड़ करता है, या आपराधिक घटना को अंजाम देने का प्रयास करता है तो डायल 112 और वूमेन पावर लाइन 1090 पर फोन कर उसकी शिकायत करें.
निर्भया बनने का दिया संदेश
महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए संदेश देने के उद्देश्य सड़कों पर उतरी छात्राओं ने कहा कि ये समय महिलाओं का निर्भया बनने का है. लोग हमारी चुप्पी और मजबूरी का फायदा उठाते हैं. ऐसे में अगर हम आवाज बुलंद करेंगे तो अपराध व अपराधियों पर लगाम लगेगी.
सड़क सुरक्षा का भी दिया संदेश
ये कार्यक्रम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर भी संदेश दिया. महिलाओं ने अपने बैनर पोस्टर की मदद से संदेश दिया कि गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना अनिवार्य है.