उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना में किया काम, अब भर्ती में मिलेगा वरीयता अंक का इनाम

कोरोना महामारी में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की भर्ती में इनाम के तौर पर वरीयता अंक दिए जाएंगे.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

By

Published : Sep 24, 2022, 9:29 PM IST

लखनऊ: कोरोना महामारी के दौरान जब अस्पतालों में नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ आदि की कमी थी और काम के लिए कर्मी ढूंढे नहीं मिल रहे थे. उस समय अल्पकालीन आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे गए कर्मियों को अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की भर्ती में इनाम के तौर पर वरीयता अंक दिए जाएंगे. 31 मार्च, 2022 से पूर्व पंजीकृत कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा. अधिकतम 15 अंक दिए जाएंगे.

आउटसोर्सिंग पर भर्ती हुए जिन कर्मियों ने कोरोना के समय छह महीने कार्य किया है,.उन्हें आगे एनएचएम की भर्ती में पांच वरीयता अंक(Five preference points in the recruitment of NHM) दिए जाएंगे. वहीं, एक वर्ष कार्य करने वालों को 10 अंक और डेढ़ वर्ष काम करने वालों को 15 अंक दिए जाएंगे. अधिकतम 15 अंक तक देने का प्रविधान एनएचएम की कार्यकारी समिति द्वारा किया गया है. कोविड काल में आउटसोर्सिंग पर भर्ती हुए कर्मियों की संख्या करीब सात हजार है.

यह भी पढे़ं:कोरोना पॉजिटिव हो चुके लोगों के लिये घातक हो सकता है नशा

वहीं, एनएचएम द्वारा हर साल आशा वर्कर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला (एएनएम), लैब टेक्नीशियन, कम्युनिटी हेल्थ आफिसर व नर्सिंग स्टाफ इत्यादि के पदों पर संविदा पर भर्ती की जाती है. अभी साढ़े पांच हजार पदों पर कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) की भर्तियां निकाली गई हैं और वह प्रक्रियाधीन है. सीएचओ की भर्ती से ही कर्मियों को यह लाभ देने का निर्णय लिया गया है. संविदा पर इस समय एनएचएम, उम्र में कुल 1.10 लाख कर्मी कार्यरत हैं. वहीं, संविदा पर डाक्टरों के पदों पर फिर राज्य स्तर की बजाय जिला स्तर पर ही साक्षात्कार से भर्ती की जाएगी. बाकी पदों पर राज्यस्तरीय परीक्षा से भर्ती होगी.

यह भी पढे़ं:कोविड काल में आशा बहुओं को मिली ड्यूटी की सजा : सरकार से मिले 12 हजार रुपये, 4 हजार निगल गए डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details