उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ जिला जेल की बड़ी लापरवाही, कैदियों को दी गलत दवाई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जिला जेल में मेडिकल स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां फार्मासिस्ट ने कैदियों को गलत दवा दे दी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.

district jail lucknow
लखनऊ जिला जेल में मेडिकल स्टाफ की बड़ी लापरवाही.

By

Published : Aug 12, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 3:54 PM IST

लखनऊ:राजधानी के जिला जेल में मेडिकल स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जेल के फार्मासिस्ट आशीष कुमार ने 35 कैदियों को सिट्रीज़ीन दवा की जगह हुबहू दिखने वाली हैलोपेरीडोल दे दिया था, जिसकी वजह से कैदियों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. फिलहाल कैदियों को जेल के ही अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

जेल में कैदियों को दी गई गलत दवा.

जेल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट एनके वर्मा ने ईटीवी भारत से बताया कि कैदियों को दाद, खाज, खुजली आदि के लिए सिट्रीजीन टेबलेट दी जाती है, लेकिन फार्मासिस्ट आशीष कुमार ने बिना पढ़े ही हूबहू दिखने वाली हैलोपैरीडोल टेबलेट दे दी थी, जिसके बाद अचानक कैदियों को सुस्ती आने लगी और उनके हाथ और पैरों में भी ऐंठन शुरू हो गई थी.

मेडिकल सुप्रीटेंडेंट एनके वर्मा ने कहा कि सभी कैदियों का इलाज तुरंत ही शुरू कर दिया गया था. फिलहाल अभी 18 कैदी जेल के ही अस्पताल में एडमिट हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. एहतियात के लिए हमने साइकेट्रिस्ट को भी बुलाया है, जिससे गलत दवा खाने वाले कैदियों की मानसिक स्थिति का पता लगाया जा सके और जो इलाज किया जा रहा है, क्या वह सही है, इसकी भी जांच की जा सके.

ये भी पढ़ें:लखनऊ: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में टेंडर के नाम पर ठगी, हड़पे 120 करोड़

जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने इस पूरे मामले पर बताया कि यह एक बहुत बड़ी लापरवाही है. फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है. भविष्य में ऐसी कोई त्रुटि न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.

Last Updated : Aug 12, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details