लखनऊ: सुल्तानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां आठवीं पास कथित डॉक्टर ने डिलीवरी के दौरान केस बिगड़ने पर जच्चा-बच्चा को लखनऊ रेफर कर दिया. इस दौरान दोनों की मौत हो गई. जिसके बाद आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कई घटनाओं का जिक्र करते हुए यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्वस्त करार दिया है.
यह भी पढ़ें:गुझिया बढ़ाएगी इम्यूनिटी, दालमोठ रखेगी शुगर-बीपी कंट्रोल
केजरीवाल मॉडल का मजाक उड़ाते हैं भाजपाई
आप प्रवक्ता नीलम यादव ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है. उस मॉडल से सीख लेने के बजाय भाजपाई उनका मजाक उड़ाते हैं. अब तक डॉक्टर की कुर्सी और मरीजों के बेड पर बैठने वाले कुत्ते अस्पतालों में शव भी नोचने लगे हैं. मुख्यमंत्री योगी के क्षेत्र गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की छत से गिरने से मौत हो गई. उसके शव को कुत्तों ने नोच डाला. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने भी यह स्वीकार किया है. जब योगी के गोरखपुर में ही यह हाल है तो और जगहों की बुरी स्थिति समझी जा सकती है.