उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूरी तरह ध्वस्त है यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था: नीलम यादव

लखनऊ में एक डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई. जिसके बाद आप की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

आप ने बोला बीजेपी पर हमला
आप ने बोला बीजेपी पर हमला

By

Published : Mar 21, 2021, 5:31 PM IST

लखनऊ: सुल्तानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां आठवीं पास कथित डॉक्टर ने डिलीवरी के दौरान केस बिगड़ने पर जच्चा-बच्चा को लखनऊ रेफर कर दिया. इस दौरान दोनों की मौत हो गई. जिसके बाद आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कई घटनाओं का जिक्र करते हुए यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्वस्त करार दिया है.

यह भी पढ़ें:गुझिया बढ़ाएगी इम्यूनिटी, दालमोठ रखेगी शुगर-बीपी कंट्रोल

केजरीवाल मॉडल का मजाक उड़ाते हैं भाजपाई

आप प्रवक्ता नीलम यादव ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है. उस मॉडल से सीख लेने के बजाय भाजपाई उनका मजाक उड़ाते हैं. अब तक डॉक्टर की कुर्सी और मरीजों के बेड पर बैठने वाले कुत्ते अस्पतालों में शव भी नोचने लगे हैं. मुख्यमंत्री योगी के क्षेत्र गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की छत से गिरने से मौत हो गई. उसके शव को कुत्तों ने नोच डाला. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने भी यह स्वीकार किया है. जब योगी के गोरखपुर में ही यह हाल है तो और जगहों की बुरी स्थिति समझी जा सकती है.

लोगों को नहीं मिलता सही इलाज

उन्होंने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि यहां सरकारी स्वास्थ्य सेवा बदहाल है. सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए तीमारदारों को लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं. न जांचे हो पा रही है न दवाइयां मिलती हैं. सरकारी अस्पतालों में अवव्यस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. मरीज और तीमारदार इन सभी कुव्यस्थाओं के चलते प्राइवेट अस्पतालों में जेवर, गहना, जमीन जायदाद बेचकर इलाज कराने को मजबूर हैं. सरकार एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत सरकारी अस्पतालों में कुव्यवस्था फैलाकर प्राइवेट अस्पतालों को फलने-फूलने दे रही है. अस्पतालों में मरीजों को बंधक बना लेना और तीमारदारों से मारपीट करना आम हो गया है.


'गाजे-बाजे के साथ विदा होंगे योगी'

प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता सब देख रही है. 2022 में योगी सरकार को गाजे-बाजे के साथ विदा करने का मन बना चुकी है. अब तो योगी की विदाई पक्की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details