लखनऊ: प्रदेश सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना द्वारा सोनभद्र, कानपुर नगर एवं वाराणसी में संचालित चिकित्सालयों के चिकित्साधिकारियों एवं विशेषज्ञ को अपने वर्तमान पद के साथ अतिरिक्त दायित्वों का प्रभार सौंपा है. इसमें डॉक्टर अशोक कुमार वर्मा चिकित्साधिकारी कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय रेनुकूट, सोनभद्र को अब अपने कार्यों के साथ-साथ चिकित्सा अधीक्षक कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय पिपरी रेनुकूट, सोनभद्र के दायित्वों का प्रभार सौंपा गया है.
कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालयों के डॉक्टरों को मिला अतिरिक्त प्रभार - योगी सरकार
योगी सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना द्वारा चिकित्साधिकारियों एवं विशेषज्ञों को अपने वर्तमान पद के साथ अतिरिक्त दायित्वों का प्रभार सौंपा है. विशेष सचिव प्रेम प्रकाश सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
इसी प्रकार डॉ. श्रीमती रश्मि शुक्ला विशेषज्ञ कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय किदवई नगर, कानपुर को अपने कार्यों के साथ-साथ चिकित्सा अधीक्षक कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय किदवईनगर कानपुर के दायित्वों का प्रभार देखेंगे. डॉ. नसीम अहमद अंसारी चिकित्साधिकारी कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय, भदोही को अपने कार्यों के साथ-साथ मुख्य चिकित्साधिकारी कर्मचारी राज्य बीमा योजना एवं चिकित्सा सेवाएं वाराणसी क्षेत्र, वाराणसी के दायित्वों का प्रभार तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाएगा तथा इन उत्तरदायित्वों के निर्वहन हेतु कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता नहीं दिया जाएगा.
विशेष सचिव प्रेम प्रकाश सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश में उन्होंने कहा है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा उक्त आदेशों का अनुपालन तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाएगा तथा इन उत्तरदायित्वों के निर्वहन हेतु कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता नहीं दिया जाएगा.