लखनऊ:भारतीय सेना में सेवारत सेना चिकित्सा कोर के चिकित्सकों के लिए आयोजित मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी-228), पूरा होने पर लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कॉलेज के अधिकारी प्रशिक्षण कॉलेज में एक भव्य 'रस्मी-परेड' आयोजित की गई. सात सप्ताह तक चले इस आधारभूत पाठ्यक्रम में सशस्त्र चिकित्सा सेवाओं के कुल 121 नए युवा मेडिकल और दंत सैन्य चिकित्साधिकारियों ने भाग लिया. इनमें 50 महिला सैन्य चिकित्साधिकारी, 10 नेवल सैन्य चिकित्साधिकारी, 19 वायु सेना के चिकित्साधिकारी और 10 सैन्य दंत चिकित्साधिकारी शामिल थे.
सेनानायक ले. जनरल नवदीप सिंह लांबा ने 'रस्मी परेड' का किया निरीक्षण
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित एक आकर्षक 'रस्मी परेड' का निरीक्षण सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कॉलेज के सेनानायक ले. जनरल नवदीप सिंह लांबा ने किया और मार्च-पास्ट की सलामी ली. इस दौरान कैप्टन सिद्धार्थ चक्रवर्ती को पाठ्यक्रम का 'बेस्ट ओवर ऑल अधिकारी' घोषित किया गया और उन्हें 'कमांडेंट्स रॉलिंग ट्रॉफी' से सम्मानित किया गया. जबकि कैप्टन अजय को बेस्ट ऑफीसर-इन-फील्ड इवेन्ट्स के लिए मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह अशोक चक्र स्मृति ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.