लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज सीएचसी में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात चिकित्सक ने गंभीर आरोप लगाए हैं. चिकित्सा अधिकारी ने विधानसभा में लीडिंग फायर ऑफिसर के पद पर तैनात अधिकारी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
डॉ. मनीष अवस्थी ने रविवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये आरोप लगाया है कि 'शनिवार की रात 08:24 पर उनके मोबाइल फोन पर 9454414047 मोबाइल नम्बर से काल आयी. सामने से बात करने वाले ने अपना परिचय मनमोहन बाजपेई फायर ऑफिसर, विधासभा बताते हुये धमकाना शुरू कर दिया और कहा 'तू मेडिकल बनाता है, तेरी नौकरी खा जाऊंगा, काली गाड़ी से घूमता है, ना, सब पता है, किसी दिन घर नहीं लौटोगे, तुझे मार डालूंगा,' जब डॉक्टर मनीष ने मोबाइल पर बात करने वाले से पूछा कि आप किस मरीज की बात कर रहे हैं, मैं तो रोजाना ओपीडी में सैकड़ों मरीज देखता हूं, तो सामने से बात कर रहे व्यक्ति ने गाली-गालौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये फोन काट दिया, जिसके बाद से डॉक्टर मनीष व उनका परिवार सहम गया.'