लखनऊ : रहीमाबाद क्षेत्र में बुखार से पीड़ित महिला की मौत हो गई. उसे करीब 15 दिनों से बुखार आ रहा था. हालात बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. बता दें, बीते एक महीने से लखनऊ में डेंगू और सामान्य बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार अस्पतालों में बढ़ रही है. सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में काफी भीड़ उमड़ रही है. वहीं बेड के लिए मरीजों का काफी फजीहत झेलने पड़ रही है.
मनकौटी गांव निवासी किसान कुंवारे ने बताया कि बेटी सुधा (25) का विवाह उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के अदौरा गांव के रहने वाले दिनेश से हुआ था. ससुराल में करीब 15 दिनों से उसे बुखार आ रहा था. निजी क्लीनिक से उसका इलाज चल रहा था. तीन दिन पहले वह मायके मनकौटी आ गई थी. भतोइया की एक क्लीनिक पर उसका इलाज चल रहा था. बुधवार शाम उसकी हालत बिगड़ने लगी तो निजी क्लीनिक संचालक ने उसे सीएचसी मलिहाबाद ले जाने की सलाह दी. इसके बाद सुधा को लेकर सीएचसी मलिहाबाद जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही सुधा ने दम तोड़ दिया. सुधा का 4 साल का बेटा रियांश है. इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. चंदन यादव का कहना है कि महिला की अस्पताल आने से पहले ही मौत हो गई थी. महिला को इंफेक्शन था.