लखनऊ : आयुर्वेदिक व यूनानी तिब्बती चिकित्सा बोर्ड ने बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) की फर्जी डिग्री के आधार पर बोर्ड में रजिस्टर करने का प्रयास करने वाले पांच छात्रों और फार्मासिस्ट सेवा संस्थान लखनऊ के दो पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. हजरतगंज पुलिस के मुताबिक जांच करने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
हजरतगंज थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक सीतापुर के रहने वाले विवेक गिरि और बरेली के राजेश कुमार गुप्ता ने पंजीकरण के लिए बोर्ड में आवेदन किया था. दोनों ने इसके लिए मेरठ के श्रीराम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) डिग्री लगाई थी. ठीक इसी तरह एटा के नरेश कुमार वर्मा, शाहजहांपुर के अब्दुल रशीद और बदायूं के अशोक कुमार ने भुवनेश्वर के उत्कल यूनिवर्सिटी से संबद्ध इंदिरा गांधी मेमोरियल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेयाज एंड हॉस्पिटल की बीएएमएस डिग्री लगाकर आवेदन किया था.