लखनऊ : कांग्रेस ट्रस्ट द्वारा संचालित अमेठी के संजय गांधी अस्पताल में विवाहिता की मृत्यु के बाद अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. इस मुद्दे पर कांग्रेस हमलावर है. अमेठी राहुल गांधी और कांग्रेस से जोड़ते हुए इस पूरे मामले पर कांग्रेस राजनीति कर रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने शिकायत की है कि अस्पताल का निरस्त होना पूरी तरह से गलत है. जिसको लेकर ब्रजेश पाठक ने अपना यह जवाब सोशल मीडिया के माध्यम से दिया है. सोशल मीडिया में पाठक के जारी एक वीडियो में कहा गया है कि लापरवाही के चलते अमेठी में एक युवा विवाहिता की मृत्यु हुई है. इसलिए यह कार्रवाई की गई है.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अमेठी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. एक युवा बेटी की मृत्यु हो गई है. हम अस्पतालों की व्यवस्था को नियमित कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में जहां भी लापरवाही होगी या कुछ भी नियम विरुद्ध होगा ऐसे अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. संजय गांधी अस्पताल में भी कार्रवाई की गई है. इसके खिलाफ की गई कार्रवाई पूरी तरह न्यायोचित है क्योंकि लापरवाही जबरदस्त हुई है. पूरे प्रदेश में ऐसी कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.