लखनऊ : हजरतगंज पार्क रोड स्थित सिविल अस्पताल में बर्न वार्ड के बाहर ऑक्सीजन प्लांट लगा है. इस प्लांट में सुबह करीब 11 बजे अचानक तेज रिसाव शुरू हो गया. मौके पर तैनात कर्मचारी ने तुरंत ही इसकी सूचना अस्पताल के अफसरों को दी. अस्पताल के अफसरों ने सबसे पहले बिजली आपूर्ति बंद करवाई. इससे पूरे अस्पताल परिसर में अंधेरा सा हो गया. गैस रिसाव की सूचना मिलते ही वार्डों, इमरजेंसी व ओपीडी से तीमारदार व कुछ मरीज भी अस्पताल परिसर से बाहर निकल आए. कर्मचारी भी काउंटर छोड़ कर बाहर आ गए और वहां अफरा-तफरी मच गई. हालांकि प्लांट पर तैनात कर्मचारी की सूझबूझ से उसने तुरंत ही मुख्य वॉल्व के नोजल में लगी पाइप बांध दी. जिससे रिसाव रुक गया. करीब आधा घंटा अफरातफरी के माहौल के बीच कामकाज प्रभावित रहा.
पाइप बदला तो सही हुई समस्या
गैस रिसाव की सूचना पर हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे. ऑक्सीजन प्लांट की जांच की. प्रभारी एफएसओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के बड़े सिलिंडर के वॉल्व से रिसाव हुआ था. अस्पताल के कर्मचारी ने उस वॉल्व को बांधकर रिसाव रोक लिया था. सरकारी अस्पतालों में मेंटीनेंस का काम देखने वाली सायरेक्स कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और प्लांट में वॉल्व के पास रबर का पाइप बदल दिया.