लखनऊ : भारत में 12 मिलियन लोग मिर्गी (Epilepsy) की बीमारी से पीड़ित हैं. इसमें से 75 प्रतिशत लोग दवा से ठीक हो सकते हैं, लेकिन 25 फीसदी लोगों में एपिलेप्सी सर्जरी ही कारगर होगी. ऐसे में जो मरीज लंबे समय से मिर्गी का इलाज करा रहे हैं और उन्हें आराम नहीं मिल रहा है तो वह विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलकर इस बारे में जानकारी ले सकता है. विशेषज्ञ डॉक्टर इसके बारे में मरीज को सुझाव दे सकते हैं. यह जानकारी किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के न्यूरोलॉजी विभाग के स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली एम्स के प्रोफेसर पी. सरत चंद्रा ने दी.
चिकित्सक की सलाह जरूरी :केजीएमयू के न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागध्यक्ष प्रो.बीके ओझा ने बताया कि मिर्गी के मरीज जितना इंतजार करेंगे, उतना नुकसान उनके दिमाग का होगा. दौरे की वजह से जान भी जा सकती हैं. सर्जरी से मिर्गी का दौरा ठीक हो सकता है, लेकिन यह भी जानना जरूरी है कि सभी मिर्गी के दौरो सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ती. ऐसे में अपने डॉक्टर से इस बारे में सलाह जरूर लें. जो मिर्गी का दौरा दवा से ठीक नहीं होता, उसमें सर्जरी की जरूरत पड़ती है.
ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया में स्लीप सर्जरी पर कार्यक्रम :डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ में "ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया में स्लीप सर्जरी" पर एक सीएमई कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ. सीएमई का आयोजन ईएनटी विभाग ने आयोजित किया. निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने खर्राटे और स्लीप एपनिया क्लिनिक और ईएनटी विभाग के कॉक्लियर इंप्लांट कार्यक्रम की कार्यप्रणाली की सराहना की. मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. संदीप बंसल, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में ईएनटी के प्रोफेसर, द्वारा ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया में सर्जिकल प्रबंधन विकल्पों पर विचार-विमर्श किया गया.