लखनऊ :किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने कार्य परिषद की मंजूरी के बाद कई साल में एमबीबीएस परीक्षा पास न कर पाने वाले चार छात्रों का नामांकन (एडमिशन) रद्द कर दिया है. इसके बाद चारों छात्रों को कैंपस से बाहर कर दिया गया है. केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि इन्हें परीक्षा पास करने के कई मौके दिए गए, लेकिन इन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई. छात्रों ने केजीएमयू प्रशासन के द्वारा दिए गए एक भी मौके का फायदा नहीं उठाया. हर परीक्षा में फेल होते रहे.
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि केजीएमयू में अभी तक एमबीबीएस परीक्षा पास करने के लिए कोई निर्धारित अवधि नहीं थी. इसके चलते कई छात्र 17 से 25 साल से कैंपस में पढ़ाई करते हुए लगातार परीक्षा दे रहे थे, लेकिन वह एमबीबीएस परीक्षा पास नहीं कर पाए. अब चार छात्रों का दाखिला निरस्त किया है. इनमें सबसे पुराना छात्र वर्ष 1997 का है.