उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सेना भर्ती के 508 अभ्यर्थियों का शुरू हुआ मेडिकल चेकअप

2 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक फतेहपुर में आयोजित हुई सेना भर्ती रैली के उम्मीदवारों का मेडिकल फिटनेस टेस्ट शुरू हो गया है. कोविड-19 महामारी के कारण लंबित 508 उम्मीदवारों की मेडिकल फिटनेस जांच शुरू कर दी गई है.

etv bharat
सेना भर्ती.

By

Published : Jun 29, 2020, 5:04 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लिए 2 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक फतेहपुर में आयोजित हुई भर्ती रैली के उम्मीदवारों की मेडिकल फिटनेस टेस्ट शुरू हो गई है. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि मेडिकल स्पेशलिस्ट द्वारा मेडिकल फिटनेस के लिए कुल 2956 उम्मीदवारों को बेस अस्पताल लखनऊ, कमान अस्पताल लखनऊ, मध्य कमान लखनऊ और सीएमडीसी लखनऊ के लिए भेजा गया था.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण इन अस्पतालों में लंबित 508 उम्मीदवारों की मेडिकल फिटनेस जांच शुरू कर दी गई है. उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अस्पतालों को रिपोर्ट करना जरूरी है. बता दें कि फरवरी माह में फतेहपुर में भर्ती रैली आयोजित हुई थी. रैली में 13 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें औरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, महोबा और उन्नाव जिले शामिल थे. इन्हीं जिलों के 2956 उम्मीदवारों को मेडिकल के लिए लखनऊ भेजा गया था, लेकिन 508 उम्मीदवारों की मेडिकल फिटनेस नहीं हो पाई थी. इन उम्मीदवारों की मेडिकल फिटनेस टेस्ट अब शुरू की गई है.

कोरोना का खत्म होना तय नहीं

13 जिलों के लिए आयोजित हो चुकी भर्ती रैली के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा 28 जून को लखनऊ के एएमसी सेंटर में आयोजित होनी थी. कोरोना के चलते परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी. अब कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 30 अगस्त के बाद ही इस प्रवेश परीक्षा के लिए विचार किया जाएगा. इस सामान्य प्रवेश परीक्षा की तारीख दो बार पहले भी बढ़ाई जा चुकी है. हालांकि अभी भी यह तय नहीं है कि अगस्त तक कोरोना खत्म हो जाएगा और यह भर्ती परीक्षा संपन्न हो जाएगी. वजह यह है कि जिस तरह से कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, 30 अगस्त तक यह भर्ती प्रवेश परीक्षा संपन्न हो पाना सेना से जुड़े अधिकारियों को भी मुश्किल लग रहा है. हालांकि अब शेष अभ्यर्थियों का मेडिकल फिटनेस टेस्ट शुरू हो गया है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी कराकर परीक्षा संपन्न कराने की कोशिश में भी अधिकारी जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details