उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड संक्रमण : चिकित्सकीय और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल - यूपी में कोरोना का प्रभाव

राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोविड संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से शनिवार को बैठक की. इसमें उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराएं.

बैठक
बैठक

By

Published : Dec 19, 2021, 10:29 AM IST

लखनऊ: शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोविड संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से शनिवार को बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराएं. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोविड की तीसरी लहर व ओमिक्रोन संक्रमण को देखते हुए इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में डॉक्टरों व प्रशासनिक नोडल अधिकारियों की ड्यूटी सप्ताह में 8-8 घंटे की शिफ्ट में लगाने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश बताया कि हमें युद्धस्तर पर कार्य करते हुए संक्रमण को रोकना है. कोविड प्रबन्धन के लिए पूर्व में जो व्यवस्थाएं की गई थीं, उन सभी व्यवस्थाओं को तत्काल कार्यशील कर दिया जाए. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रविवार से सभी चिकित्सकीय व प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है. जिलाधिकारी ने बताया कि आलमबाग, अलीगंज, सिल्वर जुबली व सरोजनीनगर आदि क्षेत्रों को रेड जोन में रखा गया है. उन्होंने निर्देश दिया कि उक्त क्षेत्रों में सघन सर्विलांस, सेनेटाइजेशन व बैरिकेडिंग की कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए.

अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिया कि रविवार से प्रतिदिन शाम 6 बजे समस्त CHC पर पूर्व की भांति ब्रीफिंग करना सुनिश्चित किया जाए. बैठक में ओमिक्रोम संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने RRT और सर्विलांस की टीमों की संख्या को तत्काल दोगुनी करने के निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर व टीकाकरण के सम्बंध में सघन प्रचार-प्रसार कराया जाए.

यह भी पढ़ें:69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती प्रकरणः SC-OBC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रविवार से समस्त हॉस्पिटलों के कोविड वार्ड शुरू कर दिए जाएं. साथ ही सभी हॉस्पिटलों की मॉनिटरिंग अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती द्वारा ICCC के माध्यम से करना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि पूर्व में बनाई गई इंसिडेंट कमांडर की टीमों को भी तत्काल सक्रिय कर दिया जाए. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करना सुनिश्चित करें. कोविड प्रबन्धन में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी पूर्वी, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details