उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

medanta hospital: सपा नेता आजम खां की हालत क्रिटिकल - सपा नेता आजम खां

राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल (medanta hospital) में भर्ती सपा नेता आजम खां (azam khan) की हालत क्रिटिकल है. ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसकी जानकारी मेदांता के मेडिकल डॉयरेक्टर ने दी. उन्होंने बताया कि आजम खां का क्रिटिकल केयर टीम ध्यान रख रही है.

आजम खां भर्ती.
आजम खां भर्ती.

By

Published : May 28, 2021, 7:27 PM IST

Updated : May 29, 2021, 11:07 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद मोहम्मद आजम खां (azam khan) की हालत अभी भी क्रिटिकल बनी हुई है. मेदांता अस्पताल (medanta hospital) की क्रिटिकल केयर टीम उनकी निगरानी कर रही है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक क्रिटिकल होने के बावजूद आजम खां की हालत नियंत्रण में है.

बेटा अब्दुल्ला हुआ निगेटिव, हालत स्थिर

मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डॉयरेक्टर के मुताबिक, सांसद आजम खां और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्लाह खां को कोरोना संक्रमण के कारण इलाज के लिए मेदांता हॉस्पिटल में 9 मई को भर्ती कराया गया था. अब्दुल्लाह खां की हालत अभी भी स्थिर है, उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में वार्ड में रखा गया है. राहत की बात यह है कि वे कोविड-19 निगेटिव हो गए हैं.

पढ़ें:एक जून से प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 साल के लोगों का होगा वैक्सीनेशन

आजम खां क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में

मेदांता के मेडिकल डॉयरेक्टर ने बताया कि आजम खां के फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद उनका इलाज शुरू किया गया. 28 मई को भी उनको 3-5 लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी. उनको आईसीयू में क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. उनकी तबीयत अभी क्रिटिकल, लेकिन नियंत्रण में है. मेदांता की क्रिटिकल केयर की एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रत्यनशील है.

Last Updated : May 29, 2021, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details