उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः पुलिस पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप, मीट कारोबारी नाराज - मीट कारोबारियों का पुलिस पर आरोप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मीट कारोबारी ने पुलिस पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस उप आयुक्त उत्तरी शालिनी ने जांच के आदेश दिए है.

accusations on policemen.
पुलिस उप आयुक्त उत्तरी शालिनी

By

Published : May 11, 2020, 4:34 PM IST

लखनऊःराजधानी के नार्थ जोन के अंतर्गत पुलिस की क्राइम टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें यह आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने मीट कारोबारी से 50 हजार रुपये की मांग की थी. इस मामले को लेकर पुलिस उप आयुक्त उत्तरी शालिनी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

पैसे का कोई भी मामला नहीं
पुलिस उप आयुक्त उत्तरी शालिनी ने बताया कि पुलिस की क्राइम टीम चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग को पकड़ने के लिए कार्य कर रही थी. मीट कारोबारी कुरैशी के पास इन चोरों का उठना बैठना था. पुलिस को एक सुराग हाथ लगा था, जिसको लेकर टीम मीट कारोबारियों से पूछताछ कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को कस्टडी में भी लिया था, जिसके बाद उन लोगों ने स्थानीय लोगों को बुलाकर क्राइम टीम को घेर लिया. इसमें यह कहा जा सकता है कि पैसे का कोई भी मामला नहीं है.

पुलिस उप आयुक्त उत्तरी शालिनी ने कहा कि मामले की जांच एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस राजेश श्रीवास्तव को दी गई है. उनसे कहा गया है कि इसकी जांच जल्द से जल्द पूरी कर, उन्हें सूचित करें. मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details