लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में बीते रविवार देर रात अज्ञात तस्कर किसान पारस के घर के बाहर बंधे दो बैल खोल ले गए. मांस तस्कर बैलों को वन विभाग के जगंल में ले और मार कर मांस निकाल ले गए. घर के बाहर से बैल होने पर किसान सोमवार को बैलों को तलाश में निकला. वह जंगल की ओर गया, जहां जंगल के अंदर पशु मांस के अवशेष और बैलों के गले में बांधी गई रस्सी पड़ी देख उसे अपने बैलों के मारे जाने की जानकारी हुई. इसके बाद सोमवार शाम किसान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शरू कर दी है.
लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली (Mohanlalganj Kotwali) क्षेत्र के कुढ़ा गांव (Kudha Village) के रहने वाले किसान पारस के अनुसार सोमवार सुबह चार बजे सोकर उठने पर घर के बाहर बंधे बैल गायब देखे तो खोजबीन शुरू की. गांव में कहीं बैल न मिलने पर वह वन विभाग के जंगल में पहुंचा जहां बैलों की खाल, खून व अन्य अवशेष पड़े देख अपने बैलों की जाने की जानकारी हुई. इसके बाद मोहनलालगंज पुलिस को बैलों के मारे जाने की सूचना पुलिस को दी.
मांस तस्करों ने दो बैलों को मार डाला, अज्ञात तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - bulls
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में बीते रविवार देर रात अज्ञात तस्करों ने एक किसान के घर के बाहर बंधे दो बैल खोल ले गए. मांस तस्कर बैलों को वन विभाग के जगंल में ले और मार कर मांस निकाल ले गए. सोमवार सुबह किसान को जानकारी हुई. इसके बाद किसान ने मोहनलालगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
इसके बाद एसीपी धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी व प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे (ACP Dharmendra Singh Raghuvanshi and in-charge Inspector Kuldeep Dubey) पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के बाद बैलों के अवशेषों को गड्ढा खुदवाकर दफन करवाया. इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे ने बताया कि किसान पारस ने लिखित शिकायत की है. तहरीर के आधार पर अज्ञात तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही घटना में संलिप्त दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बरेली में कानून व्यवस्था चौपट, 60 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या