लखनऊ: परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने कैसरबाग डिपो का निरीक्षण किया. लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके जनपदों तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम रोजाना 2000 बसों का संचालन कर रहा है. लखनऊ आने वाले अब तक 60 हजार मजदूराें को उनके घरों को पहुंचाया जा चुका है.
यात्रियों की सूची तैयार करते कर्मचारी प्रदेश के विभिन्न बस अड्डों पर यात्रियों की देखरेख के लिए करीब 10 हजार कर्मचारी तैनात किए गए हैं. बसों का संचालन करने वाले ड्राइवर, कंडक्टर को मास्क, सैनिटाइजर के साथ ही जाना होता है. इसके साथ ही सभी बस अड्डों और बसों में भी सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है. ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को बुला कर उनकी थर्मल गन्स से जांच हो रही है. एमडी डॉ. राजशेखर ने निरीक्षण के दौरान क्रू और कार्यशालाओं के कर्मचारियों के साथ बातचीत की, साथ ही उन्हें कोविड-19 महामारी से जंग में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.निरीक्षण के दौरान एमडी ने सीजीएमटी और टीम को निर्देश दिया कि अगले दो सप्ताह में फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और हैंड सैनिजाइजर की तीन महीने के स्टॉक को प्रोक्योर करें और यूपीएसआरटीसी मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट दें. राजधानी में यूपीएसआरटीसी का एक नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है, जहां से मुख्यालय स्तर पर इसकी निगरानी की जाएगी. नियंत्रण केंद्र पर जीएम रैंक के एक नोडल अधिकारी को नामित किया गया है.