उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: परिवहन निगम के MD ने 13 अफसरों का किया तबादला, दो जीएम को अतिरिक्त कार्यभार - lucknow hindi news

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने 13 अफसरों का तबादला कर दिया. इसके अलावा दो प्रधान प्रबंधकों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया.

etv bharat
यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर

By

Published : Jan 12, 2020, 6:15 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने शनिवार देर शाम 13 अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिनमें क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक शामिल हैं. इसके अलावा दो प्रधान प्रबंधकों को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.

परिवहन निगम के 13 अफसरों का तबादला.

इनको यहां मिली तैनाती
परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात प्रधान प्रबंधक प्राविधिक संजय शुक्ला और प्रधान प्रबंधक अताउर्रहमान को अपने कार्य के साथ कानपुर स्थित राम मनोहर लोहिया कार्यशाला और केंद्रीय कार्यशाला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. इसके अलावा नंदकिशोर, एसके सेठ और सुदामा प्रसाद को राम मनोहर लोहिया कार्यशाला और केंद्रीय कार्यशाला में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है.

झांसी के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक सुग्रीव कुमार राय को वाराणसी, वाराणसी के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक एसके शर्मा को झांसी क्षेत्र के प्रभारी आरएम के पद पर भेजा गया है. वहीं वाराणसी के सेवा प्रबंधक केपी सिंह को चित्रकूट धाम का सेवा प्रबंधक बनाया गया है और चित्रकूट धाम में तैनात सेवा प्रबंधक संतोष कुमार को वाराणसी क्षेत्र में तैनाती दी गई है.

वाराणसी क्षेत्र के काशी डिपो में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ओम कुमार मिश्रा को सिद्धार्थ नगर डिपो गोरखपुर क्षेत्र का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. इसके अलावा आजमगढ़ क्षेत्र के प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएल पाल को काशी डिपो का एआरएम बनाया गया है. वहीं दीपक चौधरी जो एआरएम कार्मिक कानपुर क्षेत्र में तैनात थे, उन्हें विकास नगर डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है.

इसके अलावा परिवहन निगम मुख्यालय में तैनात महेश कुमार को फैजाबाद डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, निचलौल डिपो में महेंद्र पांडेय को प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हमीरपुर डिपो उमेश चंद्र आर्य को परिवहन निगम मुख्यालय भेजा गया है. वहीं राप्तीनगर डिपो में तैनात मुकेश कुमार को चंदौली डिपो, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश प्रसाद को चंदौली से राप्तीनगर डिपो भेजा गया है. इसके अलावा आरएस यादव को प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हमीरपुर डिपो में तैनात किया गया है.

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपनी नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details