उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेतु निर्माण निगम व राजकीय निर्माण निगम के एमडी बदले गए, पुराने अफसरों को हटाया - Public Works Department

उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की कार्यदायी संस्थाएं राजकीय निर्माण निगम और सेतु निर्माण निगम में बड़े परिवर्तन किए गए हैं. इन दोनों एजेंसियों के पुराने प्रबंध निदेशक हटाकर नए को नियुक्ति दी गई है. इसके अलावा बरेली में भी पीडब्ल्यूडी का एक बड़ा विकेट गिरा है.

a
a

By

Published : Dec 3, 2022, 12:26 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की कार्यदायी संस्थाएं राजकीय निर्माण निगम और सेतु निर्माण निगम में बड़े परिवर्तन किए गए हैं. इन दोनों एजेंसियों के पुराने प्रबंध निदेशक हटाकर नए को नियुक्ति दी गई है. इसके अलावा बरेली में भी पीडब्ल्यूडी का एक बड़ा विकेट गिरा है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मंत्री जितिन प्रसाद की ओर से और बड़े निर्णय लिए जाएंगे. जिससे विभाग में आमूलचूल परिवर्तन नजर आएंगे.

पीडब्ल्यूडी के दोनों निगमों में बड़े फेरबदल किए गए हैं. योगेश पवार निर्माण निगम के नए एमडी बनाए गए हैं. वहीं सेतु निगम के एमडी राकेश सिंह को बनाया गया है. निर्माण निगम के निवर्तमान एमडी संजय तिवारी हटाए गए हैं. सेतु निगम के निवर्तमान एमडी संजीव भारद्वाज भी अपने पद से हटा दिया गए हैं. बरेली के चीफ इंजीनियर एमएम निसार को हटाकर मुख्यालय से अटैचकर दिया गया है.

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद (PWD Minister Jitin Prasad) की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, यह सभी अधिकारी कहीं ना कहीं लापरवाही भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जा रहे थे, इसलिए इनको फिलहाल इनके पदों से हटा दिया गया है. आने वाले समय में किस तरह की कार्रवाई होगी यहां जल्द ही स्पष्ट कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 12 संस्थानों के दो फैकल्टी सदस्यों को स्टेट मेडिकल फैकल्टी करेगी प्रशिक्षित, ये है तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details