लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 की अवधि में पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है. यूपी रोडवेज के एमडी डॉ. राजशेखर ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष से रोडवेज बसों से होने वाली दुर्घटनाएं कम हुई है. उन्होंने कहा कि तुलनात्मक विवरण करने पर स्पष्ट है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 की अवधि में गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के सापेक्ष घटित दुर्घटनाओं में 13 प्रतिशत की कमी हुई है.
रोडवेज बसों से होने वाली दुर्घटनाओं में आई कमी: एमडी डॉ. राजशेखर - मृतकों की संख्या में 19 प्रतिशत की कमी
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 की अवधि में गत वित्तीय वर्ष की अपेक्षा दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है. यह जानकारी यूपी रोडवेज के एमडी डॉ. राजशेखर ने दी.
एमडी डॉ. राजशेखर ने दी जानकारी
दैनिक रूप से बसों को मार्ग पर भेजने से पहले उनकी 13 बिंदुओं के तहत यानी बस में एसएलडी, वीटीएस, अग्निशमन यंत्र और फर्स्ट ऐड किट की क्रियाशीलता और उसकी तकनीकी जांच कराई जाती है. इसके अलावा बस के प्रस्थान से पहले संबंधित चालक का ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से ब्रीथिंग का परीक्षण किया जाता है. इसके अलावा मार्ग पर संचालित बसों के चालकों का औचक रूप से ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से परीक्षण भी किया जाता है.
एमडी ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन अवधि में संचालित आपातकालीन सेवाओं में और अनलॉक-1 में सामान्य संचालन में भी उपरोक्त सुरक्षात्मक उपाय नियमित रूप से सुनिश्चित कराए गए. साथ ही उनकी क्रमवार मॉनीटरिंग भी कराई जा रही है.