लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow university ) ने एमकॉम प्रथम और तृतीय सेमेस्टर इंटरनल असेसमेंट प्रेजेंटेशन और असाइनमेंट शेडयूल (Assessment Presentation and Assignment Schedule) जारी कर दिया है. सत्र 2022- 23 एमकॉम प्रथम सेमेस्टर (M.Com 1st Semester) सेक्शन ए, बी और सेल्फ फाइनेंस छात्रों को इंटरनल असेसमेंट 12 से 18 जनवरी तक सुबह 11 बजे से होगा. प्रथम सेमेस्टर में 12 जनवरी को सेक्शन का अकाउंटिंग एंड थ्योरी, सेक्शन बी में वर्किंग कैपिटल मैनजमेंट, सेल्फ फाइनेंस में अकाउंटिंग थ्योरी और प्रैक्टिस का इंटरनल होगा.
इसी क्रम में 13 को ए में वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट, बी में अकाउंटिंग थ्योरी प्रैक्टिस, सेल्फ फाइनेंस में वर्किंग कैपिटल मैनजमेंट, 14 को ए में डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड अकाउंट, बी में इंडिया एंड ग्लोबल बिजनेस एन्वायरमेंट, सेल्फ फाइनेंस में डायरेक्ट टैक्स एण्ड अकाउंट, 16 को ए में इंडिया एंड ग्लोबल बिजनेस एन्वॉयरमेंट, बी में डायरेक्ट टैक्स लॉ अकाउंट, सेल्फ फाइनेंस में मार्केटिंग मैनेजमेंट, 17 को ए में मार्केटिंग मैनेजमेंट, बी में बिजनेस एथिक्स एंड कॉरपोरेट गर्वनेंस, सेल्फ फाइनेंस में मार्केटिंग मैनेजमेंट एवं 18 जनवरी को बिजनेस एथिक्स एंड कारपोरेट गर्वनेंस, बी में मार्केटिंग मैनेजमेंट एवं सेल्फ फाइनेंस के छात्रों के लिए बिजनेस एथिक्स एंड कारपोरेट गर्वनेंस का इंटरनल असेसमेंट होगा. इसके साथ ही एमकॉम तृतीय सेमेस्टर का इंटरनल असेसमेंट 12 से जनवरी तक होगा. सेक्शन विषयवार शेडयूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.