उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में MBBS की पढ़ाई महंगी, छात्रों को साल भर में एक लाख रुपये तक का झटका - एमबीबीएस करना और महंगा

यूपी में मेडिकल की पढ़ाई महंगी हो गई है. निजी कॉलेजों के संचालक की मांगों पर चल रहे मंथन पर फैसला हो गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग की कमेटी पर सरकार ने मुहर लगा दी है. ऐसे में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 40 हजार से लेकर एक लाख तक की फीस बढ़ोतरी हुई है. राज्य ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है.

यूपी में MBBS की पढ़ाई महंगी
यूपी में MBBS की पढ़ाई महंगी

By

Published : Dec 18, 2021, 1:26 PM IST

लखनऊ :मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 12 सितम्बर को पूरे देशभर में नीट परीक्षा हुई. इसका रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. मगर, मामला कोर्ट में होने से काउंसलिंग अभी फंसी है. इस बीच नए सत्र में दाखिले को लेकर यूपी में छात्रों की फीस पर बड़ा फैसला लिया गया. यूपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में शुल्क बढ़ोतरी कर दी गई है. इसमें एमबीबीएस की एक साल की फीस 40 हजार से लेकर एक लाख तक बढ़ाई गई है. ऐसे में यूपी में अब एमबीबीएस करना और महंगा हो गया. अभिभावकों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी.


एक साल के लिए तय हुई फीस

फीस बढ़ोतरी को लेकर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक, वित्त अधिकारी की कमेटी बनाई गई थी. कमेटी ने फिलहाल एक साल की फीस तय किया है. अगले वर्ष यही फीस रहेगी, या और बढ़ेगी, यह फैसला आगामी सत्र में ही होगा. संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. बीडी सिंह के मुताबिक निजी कॉलेजों में नई फीस का आदेश जारी कर दिया गया.

यूपी में MBBS की पढ़ाई महंगी
यूपी में 25 हैं प्राइवेट मेडिकल कॉलेज
यूपी में 25 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं. वहीं चार माइनॉरिटी कॉलेज हैं. माइनॉरिटी कॉलेज की फीस का फैसला प्रबंधन तंत्र ही करता है. वहीं प्राइवेट कॉलेजों की फीस सरकार ही तय करती है.
यूं हुआ फीस में इजाफा

मेडिकल कॉलेज फीस (2020-2021) फीस (2021-2022)
राममूर्ति 12, 72,000 13, 73,760
स्कूल ऑफ साइंस 11,79,000 12,69,319
सुभारती 11, 31,000 11,85,133
हिंद बाराबंकी 11,30,000 11,70,612
मुजफ्फर नगर कॉलेज 12,31,000 12,80,037
सरस्वती इंस्टीट्यूट 11,05,000 11,81,671





यूपी में यूजी कोर्स की कितनी हैं सीटें

  • गत वर्ष 22 सरकारी मेडिकल कॉलेज में 2,928 एमबीबीएस सीटें थीं.
  • अब 31 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 3,828 एमबीबीएस सीटें हुईं.
  • 29 प्राइवेट हैं, इसमें चार माइनॉरिटी मेडिकल कॉलेज। 4,159 एमबीबीएस सीटें.
  • 01 सरकारी कॉलेज में बीडीएस की 70 सीटें हैं.
  • 22 प्राइवेट कॉलेज में बीडीएस की 2200 सीटें हैं.

    यूपी में पीजी कोर्स की कितनी सीटें
  • 11 सरकारी , एक ट्रस्ट के मेडिकल कॉलेज में होती है पीजी कोर्स की पढ़ाई.
  • 19 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में होती है पीजी कोर्स की पढ़ाई.
  • एमडी-एमएस, पीजी डिप्लोमा की 1027 सरकारी सीटों पर है होता है प्रवेश.
  • प्राइवेट में 1064 एमडी-एमएस व पीजी डिप्लोमा सीटों पर होता है प्रवेश.
  • प्रदेश में 177 सुपर स्पेशयलिटी कोर्स (डीएम-एमसीएच) की सीटें.


ABOUT THE AUTHOR

...view details