उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एमबीबीएस छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी, लखनऊ इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का था छात्र - इंटीग्रल यूनिवर्सिटी एमबीबीएस

लखनऊ के गुडंबा थाना स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के छात्र ने फांसी लगा कर जान दे दी. छात्र मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला था.पुलिस ने छात्र की मोबाइल जब्त कर कहा कि परिवारीजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV BHARAT
एमबीबीएस के छात्र

By

Published : Jun 10, 2022, 12:13 PM IST

लखनऊःजिलेके गुडंबा थाना स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के छात्र ने फांसी लगा ली. स्थानीय पुलिस ने छात्रों की मदद से उसे उतारकर अस्पताल ले गए .जहां डॉक्टरों न ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी. पुलिस ने छात्र की मोबाइल जब्त कर कहा कि परिवारीजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में शाम करीब 8ः30 बजे एमबीबीएस के छात्र अभिषेक डांगर (26) ने फांसी लगा ली. छात्र के साथियों के साथ स्थानीय पुलिस ने हॉस्टल के कमरे का दरवाजा तोड़ कर बॉडी को फांसी के फंदे से उतारकर प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आत्महत्या के पीछे क्या कारण है. इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

Lucknow PUBG Case: आरोपी बेटे ने 10 घंटे मां को तड़पते देखा, हर घंटे चेक कर रहा था सांस

हॉस्टल के छात्र रोज की तरह उसके कमरे के पास पहुंचे तो देखा ,कि कमरा बंद पड़ा हुआ हैं. जब कई बार दरवाजे खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला तो छात्रों ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की.कॉलेज प्रशासन द्वारा स्थानीय पुलिस को शिकायत की गई, मौके स्थानीय पुलिस पहुंचकर हॉस्टल के कमरे का दरवाजा तोड़ बॉडी को फांसी के फंदे से उतारकर प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.


गुडंबा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाला छात्र मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला था. सुसाइड को लेकर पुलिस को सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंचकर पंखे से लटकते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, छात्र ने आत्महत्या क्यों की जानकारी जुटाई जा रही है .वहीं दूसरी मृतक के पिता जोगेंद्र को जानकारी दी गई है, उनके परिजन लखनऊ के लिए चल दिए हैं.वहीं बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details