उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: विज्ञान संचालक और डॉक्टरों ने बताया कोरोना वायरस से बचने के उपाय - लखनऊ खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में विज्ञान संचालक और डॉक्टरों ने इस वायरस से बचने के उपाय बताएं. डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि घरों से आवश्यक कार्य पड़ने पर ही निकले अन्यथा घर से बाहर न निकले. वहीं विज्ञान संचालक सुशील द्विवेदी ने बताया कि यह वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है और इसकी वैक्सीन पर शोध किया जा रहा है.

डॉक्टरों ने कोरोना वायरस से बचने के बताए उपाय.
डॉक्टरों ने कोरोना वायरस से बचने के बताए उपाय.

By

Published : Mar 23, 2020, 8:27 AM IST

लखनऊ: जिस तरह से पूरे विश्व में कोरोना वायरस से अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है. इसी को लेकर राजधानी के विज्ञान संचालक और डॉक्टरों ने पहल कर जनता से अपील करते हुए इस वायरस से बचने के उपाय बताएं. ईटीवी भारत से बात करते हुए विज्ञान संचालक सुशील द्विवेदी ने बताया कि यह वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. इस पर शोध किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस वायरस से निपटने के लिए कौन से उपाय वैक्सीन और दवाई बनाई जा सकती है.

डॉक्टरों ने कोरोना वायरस से बचने के बताए उपाय.

इसी कड़ी में ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉक्टर गिरीश पांडे ने बताया कि अभी फिलहाल जो भी व्यक्ति विदेशों से वापस राजधानी आ रहे हैं. उनमें ज्यादातर वायरस की पुष्टि पाई गई है. हमारा सभी लोगों से आग्रह है कि घरों से आवश्यक कार्य पड़ने पर ही निकले अन्यथा घर से बाहर न निकले. समय-समय पर सैनिटाइजर से हाथ को धोते रहे. गुनगुने पानी का ही सेवन करते रहें. लोगों से हाथ न मिलाएं 2 फुट का दुरी बनाकर नमस्ते प्रणाम कर सकते हैं. मास्क लगाकर निकले अन्यथा रुमाल से भी चेहरे को ढक कर रख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: अस्पताल जा रहे पिता-पुत्री से पुलिस ने की बदसलूकी, मारने-पीटने का आरोप

कोरोना वायरस के चलते राजधानी लखनऊ में भी भयंकर अफरा-तफरी मची हुई है. हालांकि पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को बंद कराया जा रहा है. इन सभी को पुलिस प्रशासन के द्वारा बंद कराया जा रहा है और पैदल गस्त कर सभी को बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details