लखनऊ: जिस तरह से पूरे विश्व में कोरोना वायरस से अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है. इसी को लेकर राजधानी के विज्ञान संचालक और डॉक्टरों ने पहल कर जनता से अपील करते हुए इस वायरस से बचने के उपाय बताएं. ईटीवी भारत से बात करते हुए विज्ञान संचालक सुशील द्विवेदी ने बताया कि यह वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. इस पर शोध किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस वायरस से निपटने के लिए कौन से उपाय वैक्सीन और दवाई बनाई जा सकती है.
इसी कड़ी में ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉक्टर गिरीश पांडे ने बताया कि अभी फिलहाल जो भी व्यक्ति विदेशों से वापस राजधानी आ रहे हैं. उनमें ज्यादातर वायरस की पुष्टि पाई गई है. हमारा सभी लोगों से आग्रह है कि घरों से आवश्यक कार्य पड़ने पर ही निकले अन्यथा घर से बाहर न निकले. समय-समय पर सैनिटाइजर से हाथ को धोते रहे. गुनगुने पानी का ही सेवन करते रहें. लोगों से हाथ न मिलाएं 2 फुट का दुरी बनाकर नमस्ते प्रणाम कर सकते हैं. मास्क लगाकर निकले अन्यथा रुमाल से भी चेहरे को ढक कर रख सकते हैं.