लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को एमबीए और बीबीए पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. इनकी परीक्षाएं 16 जुलाई से आयोजित की जाएंगी. इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से अन्य सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिर्फ अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं कराने का फैसला लिया गया है. यह परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में पूरी करा ली जाएंगी. 31 अगस्त तक नतीजे जारी करने की तैयारी है. 13 सितंबर से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत होगी.
यह भी पढ़ें:भाजपा की कुरीतियों के कारण विकराल रूप धारण कर रही बेरोजगारी: अखिलेश
ये है शेडयूल
- विश्वविद्यालय के नवीन परिसर स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस में बीबीए छठे सेमेस्टर और एमबीए 5 वर्षीय पाठ्यक्रम के छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू की जाएंगी. परीक्षा दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच होगी.
- एमबीए फाइनेंस एंड कंट्रोल के चौथे सेमेस्टर, एमबीए मार्केटिंग के चौथे सेमेस्टर, एमबीए ह्यूमन रिसोर्स एंड इंडस्ट्रियल रिलेशंस की परीक्षाएं 16 जुलाई से 28 जुलाई के बीच कराई जाएंगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच होगी.
- बीकॉम ऑनर्स के छठे सेमेस्टर की परीक्षा 19 से 31 जुलाई के बीच कराई जाएगी. पेपर दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच होगा.