उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एमबीए और बीबीए की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, जानिए कब शुरू होगी अगले सेमेस्टर की पढ़ाई - लखनऊ एमबीए और बीबीए की परीक्षा

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एमबीए और बीबीए पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से अन्य सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है.

परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी
परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी

By

Published : Jun 24, 2021, 9:09 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को एमबीए और बीबीए पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. इनकी परीक्षाएं 16 जुलाई से आयोजित की जाएंगी. इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से अन्य सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिर्फ अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं कराने का फैसला लिया गया है. यह परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में पूरी करा ली जाएंगी. 31 अगस्त तक नतीजे जारी करने की तैयारी है. 13 सितंबर से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत होगी.

यह भी पढ़ें:भाजपा की कुरीतियों के कारण विकराल रूप धारण कर रही बेरोजगारी: अखिलेश


ये है शेडयूल

  • विश्वविद्यालय के नवीन परिसर स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस में बीबीए छठे सेमेस्टर और एमबीए 5 वर्षीय पाठ्यक्रम के छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू की जाएंगी. परीक्षा दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच होगी.
  • एमबीए फाइनेंस एंड कंट्रोल के चौथे सेमेस्टर, एमबीए मार्केटिंग के चौथे सेमेस्टर, एमबीए ह्यूमन रिसोर्स एंड इंडस्ट्रियल रिलेशंस की परीक्षाएं 16 जुलाई से 28 जुलाई के बीच कराई जाएंगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच होगी.
  • बीकॉम ऑनर्स के छठे सेमेस्टर की परीक्षा 19 से 31 जुलाई के बीच कराई जाएगी. पेपर दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच होगा.

इस पैटर्न पर होगी परीक्षा

बीबीए में प्रश्न पत्र में 70 सवाल पूछे जाएंगे. इनमें से किसी 35 सवाल के जवाब छात्रों को देने होंगे. प्रत्येक सवाल के 2 अंक होंगे और पेपर हल करने के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा. यही पैटर्न एमबीए और एमबीए (आईएमएस) में भी लागू किया गया है.

16 अगस्त से अन्य सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू

नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत भले ही 13 सितंबर से किए जाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन प्रथम को छोड़कर सभी अन्य सेमेस्टर की पढ़ाई 16 अगस्त से शुरू करने की तैयारी की जा रही है. जिम्मेदारों की मानें तो 12 अगस्त तक सभी सेमेस्टर परीक्षा समाप्त होने जा रही हैं. इन छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करके क्लास शुरू कर दी जाएगी. उम्मीद है कि 16 अगस्त से अगले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details