उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम के बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों से राय लेंगी महापौर संयुक्ता भाटिया - mayor sanyukta bhatia

लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने बजट से पूर्व राजधानी के अर्थशास्त्रियों की राय लेने के लिए एक बैठक बुलाई है. इस बैठक के माध्यम से अर्थशास्त्रियों की राय जानी जाएगी और इसके साथ ही नगर निगम मुख्यालय में इस पर चर्चा की जाएगी, जिससे नगर निगम का बजट सभी के अनुकूल बनाया जा सके.

बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों से राय लेंगी महापौर
बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों से राय लेंगी महापौर

By

Published : Mar 18, 2021, 7:26 AM IST

लखनऊः लखनऊ नगर निगम अपने आगामी बजट को लेकर काफी गंभीर है. बजट पर मंथन करने के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया लखनऊ के अर्थशास्त्रियों से बातचीत कर बजट पर मंथन करेंगी, जिससे 21 मार्च को पेश होने वाले बजट में सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा सके.

लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने बजट से पूर्व राजधानी के अर्थशास्त्रियों की राय लेने के लिए एक बैठक बुलाई है. इस बैठक के माध्यम से अर्थशास्त्रियों की राय जानी जाएगी और इसके साथ ही नगर निगम मुख्यालय में इस पर चर्चा की जाएगी, जिससे नगर निगम का बजट सभी के अनुकूल बनाया जा सके.

अर्थशास्त्रियों व प्रोफेसर के साथ होगी बैठक

महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि इस बैठक में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के साथ-साथ मंडलीय अधिकारी व राजधानी के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अर्थशास्त्रियों के साथ-साथ प्रोफेसरों को भी बुलाया गया है. जिससे 21 मार्च को पेश होने वाले नगर निगम के बजट में सुधार किया जा सके और सभी के अनुकूल बनाया जा सके.

कुलपतियों को भी किया गया आमंत्रित

महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि नगर निगम के आगामी मूल बजट 2021-22 में सहयोग प्रदान करने के लिए अर्थशास्त्रियों के साथ-साथ केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय एकेटीयू विश्वविद्यालय के कुलपति को भी आमंत्रित किया गया है. जिससे यह लोग भी इस बजट में अपने सुझाव दे सकें.

बताते चलें कि 21 मार्च को पेश होने वाले बजट से राजधानी लखनऊ की जनता को बड़ी उम्मीदें हैं और इस बजट के माध्यम से लखनऊ नगर निगम सभी को साधने की कोशिश करेगा. यही कारण है कि अर्थशास्त्रियों के साथ-साथ प्रोफेसरों व कुलपतियों के साथ बैठक बुलाई गई है, जिससे कि जनता की उम्मीदों पर लखनऊ नगर निगम का बजट पूरी तरह से खरा उतर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details