उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 2, 2022, 9:48 PM IST

ETV Bharat / state

महापौर को आया गुस्सा तो बीच चौराहे पर ले ली अधिकारियों की क्लास, जानिए क्या है पूरा मामला

महापौर संयुक्ता भाटिया ने सोमवार को चिनहट द्वितीय वार्ड के वस्तुखण्ड- 1, 2 और 3, कठौता चौराहा, सपना स्वीट चौराहे के साथ दूसरे क्षेत्रों में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान लापरवाही मिलने पर कार्यदायी संस्था लायन सिक्योरिटी पर 2.5 लाख जुर्माना लगाने के निर्देश दिए.

etv bharat
महापौर को आया गुस्सा तो बीच चौराहे पर ले ली अधिकारियों की क्लास

लखनऊःमहापौर संयुक्ता भाटिया ने सोमवार को चिनहट द्वितीय वार्ड के वस्तुखण्ड- 1, 2 और 3, कठौता चौराहा, सपना स्वीट चौराहे के साथ दूसरे क्षेत्रों में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान लापरवाही मिलने पर कार्यदायी संस्था लायन सिक्योरिटी पर 2.5 लाख जुर्माना लगाने के निर्देश दिए. महापौर ने पहले चिनहट द्वितीय वार्ड में कठौता चौराहे के पास सफाई कार्य का निरीक्षण किया. उसके बाद वस्तुखण्ड 1 में पहुंची. जहां महापौर को नाली जाम मिली.

सड़क के दोनों और नालियों में सिल्ट के साथ पानी भरा था. महापौर ने एसएफआई बालगोविंद पर नाराजगी जताते हुए नाली सफाई कराने और अधिशासी अभियंता सुरेश मिश्रा को पुलिया ठीक कराने के निर्देश दिए. वस्तुखण्ड 2 और 3 के निरीक्षण के दौरान नालियों में सिल्ट जाम मिली. सिल्ट का आलम यह था कि दोनों नालियों में पानी जमा था और पुलिया बन्द पड़ी थी. साथ ही कई जगह नालियों में घास तक उगी थी. इस पर महापौर में कार्यदायी संस्था के अधिकारी और सुपरवाइजरों को कड़ी फटकार लगाई.

इसे भी पढ़ेंःकेजीएमयू में पंजीकरण की प्रक्रिया हुई आसान,अब फोन से होगा पंजीकरण

महापौर ने सपना स्वीट चौराहे पर नाली में गंदगी डालने पर सपना स्वीट पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए. साथ ही निरीक्षण के दौरान सपना स्वीट के सामने की नाली के अंदर सुखी सिल्ट देखी तो अपने सामने फावड़ा चलाने के निर्देश दिए. महापौर ने नाली में अपने सामने फावड़ा चलवाया तो 2 से 3 फिट सिल्ट नजर आई जिस पर महापौर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए जोनल सेनेटरी ऑफिसर प्रवीण कुमार सिंह को कड़ी फटकार लगाई.

महापौर ने वार्ड में कार्यदायी संस्था ने सफाई कार्य मे लापरवाही पाए जाने पर कार्यदायी संस्था लायन सिक्योरिटी पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए. साथ ही जोनल सेनेटरी ऑफिसर को 5 दिन में अभियान चलाकर वार्ड मे नालियों की सफाई कराकर फोटो भेजने के लिए निर्देशित किया. महापौर ने कहा कि यदि 5 दिन में नालियों की पूरी सफाई नहीं कराई तो कार्यदायी संस्था, सुपरवाइजर, एसएफआई पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया संग पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र वर्मा, जोनल सेनेटरी अफसर प्रवीण सिंह, एसएफआई बालमुकुंद के साथ अन्य जन मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details