उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा पार्षदों को मिला एक-एक सबमर्सिबल, स्ट्रीट लाइटें, महापौर ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश

राजधानी में महापौर सुषमा खर्कवाल ने सपा पार्षदों के साथ बैठक कर बारी-बारी वार्ता कर उनके क्षेत्र की समस्याओं को सुना. इस दौरान महापौर ने समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

महापौर सुषमा खर्कवाल ने सपा पार्षदों के साथ बैठक की
महापौर सुषमा खर्कवाल ने सपा पार्षदों के साथ बैठक की

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 6:44 AM IST

Updated : Oct 13, 2023, 7:56 AM IST

लखनऊ :महापौर सुषमा खर्कवाल ने को सपा पार्षदों के साथ बैठक की. विपक्ष दल के प्रत्येक पार्षद से बारी-बारी वार्ता कर उनके क्षेत्र की समस्याओं को सुना. समाजवादी पार्टी के अनुरोध पर नगर निगम मुख्यालय स्थित राजकुमार श्रीवास्तव हॉल में महापौर ने सपा पार्षदों से उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान विपक्ष के सभी पार्षदों ने भी शहर के विकास के लिए साथ देने का विश्वास दिलाया.

महापौर सुषमा खर्कवाल ने सपा पार्षदों के साथ बैठक की

सपा से उपनेता पार्षद दल देवेन्द्र सिंह यादव (जीतू) व पार्षद दल नेता कामरान बेग ने महापौर से कहा कि 'विपक्ष के पार्षदों के साथ किसी तरह का भेदभाव न किया जाए. बैठक में सपा पार्षदों ने महापौर से अपने वार्ड से संबंधित समस्याओं में पेयजल, मार्ग प्रकाश, दूषित जलापूर्ति, सड़क एवं नाले नाली और साफ सफाई इत्यादि के विषयों को सामने रखा. जिस पर महापौर ने समस्त समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए उन्हें आश्वस्त किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. महापौर ने सभी पार्षदों को एक-एक सबमर्सिबल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए. साथ ही 50-50 स्ट्रीट लाइटों में से शेष बची लाइटों को उपलब्ध कराने के लिए भी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, वहीं मार्गों, द्वार इत्यादि के नामकरण कराये जाने के विषय पर महापौर ने देश के लिए विशेष योगदान देने वाले महापुरुषों के नाम से प्रस्ताव बनाए जाने के निर्देश दिए. ग्राम समाज की जमीनों को चिन्हित कर या कब्जा मुक्त कराने के लिए भी योजना तैयार कर वृहद अभियान के माध्यम से कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. महापौर के नेतृत्व में वेंडिंग जोन से सम्बंधित तैयार की गई योजना का पार्षदों ने समर्थन किया.

महापौर ने कहा कि 'इस योजना में पार्षदों की भूमिका अहम रहेगी. उन्होंने सभी पार्षदों को जोनल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य किये जाने के लिए निर्देशित किया. साथ ही महापौर ने विस्तारित क्षेत्रों में भी विकास कार्य कराए जाने से आश्वस्त किया. महापौर ने कहा कि हर माह इस प्रकार की बैठक में विपक्षी दलों के पार्षद अपनी समस्याएं रख सकते हैं. बैठक में महापौर ने कहा कि बात जब लखनऊ के विकास की आती है तब हम सभी को एक परिवार के सदस्यों की भांति कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे कि लखनऊ को स्वच्छ्ता के पायदान पर प्रथम स्थान पर लाया जा सके, इस बात का सभी विपक्ष के पार्षदों ने पूर्ण रूप से समर्थन किया. बैठक में सपा पार्षद दल के नेता कामरान बेग, वरिष्ठ सपा पार्षद सै. यावर हुसैन रेशू, शफीकुर्ररहमान चचा समेत अन्य पार्षद मौजूद रहे.

महापौर सुषमा खर्कवाल ने सपा पार्षदों के साथ बैठक की


गंदगी फैलाने पर वसूला गया जुर्माना : नगर निगम ने गुरुवार को अलग-अलग जोनों में गृहकर बकाएदारों से वसूली व अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की. नजरबाग-यदुनाथ सान्याल वार्ड में कुर्की अभियान के दौरान मेसर्स गुप्ता कन्सट्रक्सन, मेसर्स आरके ट्रेडर्स समेत सात बकाएदारों के हाउस टैक्स न जमा न करने पर भवन सीलिंग की कार्रवाई की. इसके अलावा हजरतगंज क्षेत्रान्तर्गत नाली, रोड पटरी पर कूड़ा व गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. जिसमें मोती महल रेस्टोरेंट, नवल किशोर रोड पर स्थित रेस्टोरेन्ट व मॉडल शाप इत्यादि का आनलाइन चालान करते हुए 15700 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.

इसी तरह वार्ड राजाबाजार में स्थित मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर होते हुए कन्वेंशन सेंटर तक दोनों पटरी, के आस-पास किये गये अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान मुख्य मार्ग से 20 से अवैध अतिक्रमण हटाए गए. वार्ड अयोध्यादास द्वितीय के से.-डी में कैंप लगाया गया, जहां 4500 रुपये जमा कराया गया. वार्ड भारतेन्दु हरिश्चन्द्र में चार भवनों से आपत्ति दर्ज कराई गई. इसके अतिरिक्त महादेव होटल से सचिवालय चौराहा होते हुए वर्मा पेट्रोल पम्प रिंग रोड तक डिवाइडर से झुग्गी झोपणी एवं अन्य दुकानें हटायी गयीं. रिंग रोड टेढ़ी पुलिया के पास कबाड़ियों को हटाकर कूड़ा डालने की जगह बनायी गयी. कुर्सी रोड से सब्जी मण्डी की दक्षिणी दीवार से होते हुए दिव्यांश गेस्ट हाउस तक से लगभग 58 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया.


काल्विन काॅलेज निशातगंज वार्ड में छह हाउस टैक्स बकाएदार वाले भवनों से कुल 511060 के सापेक्ष 95510 जमा कराया गया. इसके अलावा हनीमैन से कठौता एंव प्लासियो मॉल से सुल्तानपुर रोड के आस-पास अतिक्रमण अभियान चलाया गया. लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध दर्जन भर दुकानों को सील कर दिया गया, वहीं, मटियारी चौराहे से नौबस्ता तक व रोक्टर-25 से होते हुए शेरवुड स्कूल आयुर्वेदिक नेत्र चिकित्सालय के निकट तक एवं आस-पास अभियान चलाया गया. जोन आठ में आशियाना थाना के अन्तर्गत आशियाना चौराहे के आस-पास अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया. 12,30,500 रुपये हाउस टैक्स वसूले गए.

यह भी पढ़ें : Lucknow Nagar Nigam : वेंडिंग जोन की जिम्मेदारी अब पार्षदों को, अपने क्षेत्र में स्थान बताकर लगवाएंगे दुकानें, बढ़ेगी आय

यह भी पढ़ें : स्मार्ट सिटी दूर नौ साल में जलभराव से निजात नहीं दिला पाए नगर निगम के अफसर, सारे दावे कागजी

Last Updated : Oct 13, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details