लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल टीकाकरण कराने वाली थीं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अस्वस्थ होने की वजह से टीकाकरण के लिए नहीं पहुंच पाईं. राज्यपाल की जगह महापौर संयुक्ता भाटिया ने टीकाकरण कराया. इस दौरान प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और डीएम अभिषेक प्रकाश मौजूद रहे.
राज्यपाल की जगह मेयर संयुक्ता भाटिया ने कराया टीकाकरण
हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में सोमवार को यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल टीकाकरण करवाने वाली थीं. अस्वस्थ होने की वजह से वह टीकाकरण के लिए नहीं पहुंच पाईं. इसके बाद राज्यपाल की जगह मेयर संयुक्ता भाटिया ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली.
इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काला दिवस के रूप में मनाया
लखनऊ में बनाए गए हैं तीन सेंटर
प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि सोमवार को विभिन्न जनपदों में 3242 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई हैं. हर जनपद में तीन सेंटर बनाए गए, जो विशेष तौर पर महिलाएं तैनात हैं. ये महिलाओं को वैक्सीन लगा रही हैं. लखनऊ में भी तीन सेंटर हैं. सिविल अस्पताल, अवंतीबाई और एक बख्शी का तालाब पीएचसी में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की तबीयत ठीक न होने की वजह से टीकाकरण अगले सप्ताह के लिए टाल दिया गया है.
पीएम मोदी और योगी का जताया आभार
महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि वैक्सीन हमारे लिए बहुत आवश्यक है. इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है. इसलिए हम सबको वैक्सीन लगवानी चाहिए. आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है और महिलाओं के लिए व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं को प्रेरणा मिले ताकि वह भी अस्पताल आए और वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया.