उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः मेयर ने उतारी सफाई कर्मचारियों की आरती

लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने परिजनों संग सफाई कर्मचारियों की आरती उतारी. इस दौरान उन्होंने कोरोना वॉरियर्स को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया.

lucknow news
कोरोना वॉरियर्स

By

Published : Apr 20, 2020, 6:42 AM IST

लखनऊ: मेयर संयुक्ता भाटिया ने परिजनों संग सफाई कर्मचारियों की आरती उतारी. शंखनाद के साथ पुष्प वर्षा भी की. उन्होंने सभी कर्माचारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया. आलमबाग स्थित सिंगार नगर में मेयर के आवास के पास स्वच्छ्ता कर्मी साफ-सफाई में जुटे थे. महापौर ने वहां मौजूद सभी स्वच्छ्ता कर्मियों को बुलाया और शंखनाद एवं तालियों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया.

सफाईकर्मियों की आरती उतारती मेयर.

उन्होंने सभी सफाई कर्मियों को सम्मानित किया एवं उनके बच्चों के लिए चॉकलेट और सैनिटाइजर भी दिए. अपना ऐसा सम्मान देखकर स्वच्छ्ता कर्मी भी अचंभित रह गए. इस मौके पर कई स्वच्छ्ता कर्मी भावुक भी हो गए.

सफाईकर्मी हैं रीढ़ की

मेयर भाटिया ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से फ्रंट लाइन में लड़ रहे कोरोना वारियर्स का दिल से सम्मान करना चाहिए. हमारे प्रधानमंत्री ने भी सभी देशवासियों से उनको सम्मान देने के लिए पिछले दिनों आह्वान किया था. इस पर पूरे देश ने तालियां, शंख, थालियां बजाकर समर्थन किया था. इस कठिन वक्त में योद्धा की तरह लड़ते हुए उन्होंने सफाई कर्मियो को रीढ़ की हड्डी बताया.

मेयर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पार्षदों से शहर की स्थिति को जानने के लिए बात की. पार्षदों से विशेष आग्रह किया कि सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में सफाई कर्मियों का ऐसे ही सम्मान करें.

स्वच्छ्ता कर्मियों का करें सम्मान
मेयर संयुक्ता भाटिया ने सभी लखनऊ वासियों से भी यह अपील की है कि आप भी अपने घर के द्वार पर ही गली की सफाई करने वाले कर्मयोगी स्वच्छता वारियर पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत करें, उनका उत्साहवर्धन करें, उनको हमारी सुरक्षा के लिए हमारी गली को स्वच्छ रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करें. आपके द्वारा किया गया छोटा सा प्रयास इन फ्रंट लाइन कर्मयोगियों को उत्साह से भर देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details