उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेयजल संकट को दूर करने के लिए महापौर ने जारी किए धनराशि - water problems in lucknow

लखनऊ में पानी की समस्या से निपटने के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया ने 110 वार्डों के लिए धनराशि जारी की है. यह धनराशि विकास प्राथमिकता निधि के माध्यम से जारी की गई है.

महापौर संयुक्ता भाटिया.
महापौर संयुक्ता भाटिया.

By

Published : May 8, 2021, 3:17 AM IST

लखनऊ:कोरोना महामारी के साथ बढ़ती गर्मी और पेयजल संकट को देखते हुए लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने 110 वार्डों में पानी के संकट को दूर करने के लिए धनराशि जारी की है. यह धनराशि विकास प्राथमिकता निधि के माध्यम से जारी की गई है.

प्रत्येक वार्ड में 62 लाख 50 हजार रूपया
राजधानी में नगर निगम के 110 वार्ड हैं. इन सभी वार्डों में पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. मलिन बस्तियों में पानी का संकट बहुत गंभीर है. पीने के पानी के समस्याओं को देखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा प्रत्येक वार्ड के लिए 62 लाख 50 हजार रूपया की राशि देने के आदेश दिए गए हैं. स्थानीय पार्षद इस धनराशि से वार्ड में खराब पड़े समरसेबल को ठीक करा कर पेयजल की समस्याओं को दूर करेंगे. महापौर ने बताया कि पानी की समस्याओं की शिकायतें लगातार आ रही थी. इन समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए धनराशि जारी करने के आदेश दिए गए हैं.

सैनिटाइजेशन के लिए खरीदे जाएंगे टैंकर
संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई कोरोना समन्वय एवं निगरानी समिति की ऑनलाइन बैठक में समस्त वार्ड के विकास के लिए चर्चा की गई. इसके साथ ही वार्डों में सैनिटाइजेशन के काम को बढ़ाने के लिए टैंकरों के खरीदने पर भी जोर दिया गया.


इसे भी पढे़ं-पंचायत चुनाव ने UP में फैलाया कोरोना, मौत के मामलों में 59.10 प्रतिशत की वृद्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details