उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः 16 नवंबर को शिफ्ट होंगे पटरी दुकानदार - वेंडिंग जोन का निरीक्षण

राजधानी लखनऊ के चारबाग और आलमबाग में पटरी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है. इसको लेकर मंगलवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने कैंट विधायक और नगर आयुक्त के साथ निरीक्षण किया.

वेंडिंग जोन का निरीक्षण
वेंडिंग जोन का निरीक्षण

By

Published : Nov 3, 2020, 7:35 PM IST

लखनऊः महापौर संयुक्ता भाटिया ने मंगलवार को पटरी दुकानदारों के लिए चारबाग और आलमबाग क्षेत्र में वेंडिंग जोन निर्धारण के लिए निरीक्षण किया. इस दौरान नगर आयुक्त अजय द्विवेदी और कैंट विधायक सुरेश तिवारी भी मौजूद रहे. महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि पीली लाइन खींचकर वेंडिंग जोन बनाया जाएगा, जिस पर पटरी दुकानदारों को शिफ्ट कराया जाएगा. इससे आलमबाग और चारबाग में जाम से निजात मिलेगी.

नक्शे के अनुरूप बनेगा वेंडिंग जोन
राजधानी के आलमबाग और चारबाग में दो वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं. इन दोनों को नक्शे के अनुरूप ही बनाया जाएगा और इसके साथ ही इस नक्शे में सभी चीजों का चिह्नांकन होगा.

गंदगी देख महापौर ने लगाई फटकार
महापौर संयुक्ता भाटिया ने गुरुनानक नगर मार्केट में सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वहां गंदगी पाए जाने पर जोनल अधिकारी को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.

16 नवंबर को शिफ्ट होंगे पटरी दुकानदार
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि आलमबाग के अवध चौराहे के पास बने वेंडिंग जोन में आलमबाग के आसपास दुकानदारों को 16 नवंबर को शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए जोनल अधिकारियों को निर्देश भी दिया जा चुका है. राजधानी में पटरी दुकानदार एक बड़ी समस्या हैं. इन पटरी दुकानदारों के कारण राजधानी में जगह-जगह जाम लगता है. ऐसे में राजधानी को जाम से मुक्त कराने के लिए वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है, जिससे राजधानी को जाम से मुक्त कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details