उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महापौर की पुत्रवधू और ओएसडी कोरोना संक्रमित - हापौर पुत्रवधू कोरोना संक्रमित

यूपी की राजधानी लखनऊ में महापौर संयुक्ता भाटिया की पुत्रवधू कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उनके ओएसडी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. महापौर के अन्य स्टॉफ की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

महापौर संयुक्ता भाटिया.
महापौर संयुक्ता भाटिया.

By

Published : Apr 15, 2021, 9:54 PM IST

लखनऊ:महापौर संयुक्ता भाटिया की पुत्रवधू कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उनके ओएसडी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. महापौर के अन्य स्टॉफ की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राहत की बात यह है कि महापौर की रिपोर्ट निगेटिव है.

महापौर ने खुद को किया आइसोलेट

नगर निगम की महापौर संयुक्ता भाटिया अपने स्टॉफ और पुत्रवधू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेट हो गई हैं. हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पढ़ें:यूपी में कोरोना का कहरः 22 हजार से अधिक मरीज मिले और 104 की मौत

हालात हुए बेकाबू

सरकार के दावे के बावजूद गुरुवार को भी हालात बेकाबू रहे. कोरोना संक्रमित एक-एक बेड के लिए पूरे दिन जूझते रहे. हर जगह से उन्हें किसी भी अस्पताल में बेड न होने की बात कहकर वापस कर दिया गया. अपने घरों में आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव मरीज दवाओं के लिए भी तड़पते रहे. अस्पतालों से सीएमओ से संपर्क करने की बात कही जाती रही और सीएमओ फोन उठाने से बचते रहे. गोयल अपार्टमेंट के रहने वाले एक दंपति को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से निर्देश दिए जाने के बावजूद बेड नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details